हरिगढ़ किंगण, चीका में डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों ने जरूरतमंद को बांटे मिठाई व दीये

Kaithal News
Guhla Cheeka News: डेरा अनुयायी इंट भट्ठे वालो के साथ दिवाली मनाते हुए और उन्हें सामान देते हुए

गुहला चीका (सच कहूं/रणदीप)। Guhla Cheeka News: हरिगढ़ किंगण, चीका और गुहला ब्लॉक में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने इस दीवाली पर विशेष सेवा कार्य का आयोजन किया। डेरा अनुययियो ने स्थानीय ईंट-भट्टों पर जाकर सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों और उनके परिवारों के बीच मिठाई, पटाखे, दीये और सरसों का तेल बांटकर त्यौहार की खुशियां साझा कीं। इस सेवा कार्य का आयोजन डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा किया गया। सेवादार रणदीप इंन्सा, दीप्पी इंन्सा, संजीव इंन्सा , अक्षय इंन्सा और दीपक शर्मा इंन्सा ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा की शिक्षाओं का पालन करते हुए उन्होंने जरूरतमंद परिवारों के साथ मिलकर इस पर्व को मनाने का निर्णय लिया। Kaithal News

सेवादारों ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि हर त्योहार को जरूरतमंदों के साथ मिलकर मनाए और उनके घरों में भी खुशियों के दीप जलाए जाएं। इसीलिए, मिठाइयों के साथ-साथ बच्चों के लिए पटाखे और घरों में जलाने के लिए दीये और कॉटन-बत्ती के साथ-साथ सरसों का तेल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों और परिवारों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली, और उन्होंने दिल से धन्यवाद करते हुए “हैप्पी दिवाली” कहा। इस सेवा कार्य में राहुल इंन्सा, बूटा इंन्सा, गुरप्रीत इंन्सा, करण बंसल इंन्सा , अमरजीत जांगड़ा इंन्सा ,जसबीर इंन्सा भी शामिल रहे। इसके साथ ही, यूथ सेवादार भाई राजेंद्र इंन्सा, हरमन इंन्सा, सुमित इंन्सा और गुरसेवक इंन्सा ने भी इस नेक कार्य में तन-मन-धन से सहयोग दिया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Stubble Burning Cases: पराली जलाने के मामले बढ़कर 143 हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here