गढ़चिरौली महाराष्ट्र के डेरा अनुयायी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु दी शिक्षा

Mumbai News
Mumbai News: गढ़चिरौली महाराष्ट्र के डेरा अनुयायी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु दी शिक्षा

मुम्बई (सच कहूँ न्यूज़)। Mumbai News: डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई अपने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की शिक्षा से 167मानवता भलाई के कार्य करने हेतु सदा तत्पर रहते हैं और कोई भी त्यौहार पर भी मानवता भलाई कार्य करके मनाते हैं क्योंकि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के पावन वचन हैं कि आप कोई भी त्यौहार उत्सव पर यदि मानवता भलाई कार्य करते हैं तो आपकी खुशियां कई गुणा बढ़ जाती हैं और अपने गुरु की शिक्षा को समाज को देने की कोशिश करते रहते हैं।

इसी क्रम में महाराष्ट्र के ब्लॉक गढ़चिरौली के प्रेमी सेवक देवराव सेडमेक इन्सां जी ने ये दीवाली पर जिला परिषद प्राथमिक शाला पीपरटोला केंद्र आमिर्जा जिला गढ़चिरौली स्कूल में अपने साथी अध्यापक कोड़ापे और विद्यार्थियों के साथ मिलकर 15 पेड़ फायकस, 25 पेड़ पीली मेहंदी लगाए और दिए और पर्यावरण संरक्षण हेतु समझाया भी। Mumbai News

यह भी पढ़ें:– Dengue: कैथल में डेंगू का जोरदार डंक, सीजन में पहली बार एक साथ सात डेंगू पॉजिटिव केस मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here