बुढ़ाना (सोनू)। उत्तर प्रदेश मुज्जफरनगर के ब्लॉक बुढ़ाना गांव इटावा की साध-संगत ने मेरठ-करनाल रोड पर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर राहगिरों की प्यास बुझाई। गौरतल हैं कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई के कार्यों लगातार बढ़-चढ़कर करते आ रहे हैं। समय और मौसम कैसा भी हो डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई हमेशा समाज भलाई के कार्यों में लगे रहते हैं।
इस मौके सच कहूँ संवाददाता सोनू ने बताया कि संगत बड़े हर्षोल्लास के साथ मानवता की सेवा कर रही है। ठंडे मीठे पानी की छबील की सेवा को लेकर सेवादारों में बहुत जोश देखने को मिला। बुढ़ाना के इटावा गांव में आने जाने वाले राहगीरों से जब सच कहूं ने बात की तो उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के यह सेवादार बड़े तन मन धन से इस तपती गर्मी के मौसम में जो यह सेवा कर रहे हैं वह बहुत काबिले तारीफ है। राहगीरों ने कहा कि लोगों को ठंडा पानी पिलाना और बदले में दुआएं हासिल करना बहुत बड़ा काम है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।