हमसे जुड़े

Follow us

10.8 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home राज्य पंजाब साध -संगत ने ...

    साध -संगत ने जरूरतमन्द को बनाकर दिया आशियाना

    Dera Followers, Made House, Homeless, Punjab

    संगरूर/लहरागागा। (राज सिंगला)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की ओर से 134 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। उन 134 कार्यों में से 1 कार्य किसी गरीब या जरूरतमंद को मकान बना देना भी है। पूज्य गुरु जी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक लहरागागा की साध-संगत ने आशियाना मुहिम के अंतर्गत जरूरत मंद व गरीब परिवार को मकान बना कर दिया।

    भूरा सिंह वार्ड नं: 15 लहरागागा जिसकी चार बेटियां है व उसकी पत्नी दिव्यांग है और वह खुद दिहाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। उसका घर का गुजारा बहुत मुश्किल के साथ चलता है। उसके घर की छत गिरने वाली थी। अपने घर की हालात को देखते हुए उसने डेरा श्रद्धालुआें के पास इस संबंधी बात की। यह सारी बात सुनते ही डेरा श्रद्धालुओं ने उसे नया मकान बना कर दिया। डेरा श्रद्धालुआें ने कहा कि मानवता भलाई के काम करना तो हमारा पहला फर्ज बनता है।

    भूरा सिंह ने पूज्य गुरू जी व डेरा प्र्रेमियों का तहदिल से किया धन्यवाद

    हमारे पूज्य गुरू जी की ओर से सदा ही मानवता भलाई कार्याें के लिए प्रेरित किया जाता है। डेरा श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि जरूरतमंद परिवार या कोई भी किसी भी तरह की सहायता हो जिनमें, रक्तदान करना, आंखों का कैंप, जीते जी गुुर्दे दान करना, लड़कियों की शादी में सहयोग करना, शरीरदान करना, किसी जरूरतमंद को राशन देना आदि बहुत से मानवता भलाई के कार्य किए जाते हैं। इस मौके भूरा सिंह ने डेरा सच्चा सौदा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी व सेवादारों का बहुत -बहुत धन्यवाद किया।

    इस मौके राजिन्दर इन्सां, ओम प्रकाश (मीना), ब्लॉक भंगीदास बलवंत सिंह, गुरजंट सिंह इन्सां, गुरमेल सिंह, मलकीत सिंह,जीयी, खुशप्रीत इन्सां, गुरदीप इन्सां, अमरीक इन्सां, सोहन लाल, गांधी, दीपी, हरप्रीत, सतीश, राज कुमारी, विजय, सोनी, गोबिंद, गुरविन्दर मिस्त्री, सतनाम व साध-संगत उपस्थित थी।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।