डेरा अनुयायियों ने व्रत रख जरूरतमंदों को बांटा 5 करोड़ 67 लाख 17 हजार 500 रुपये का राशन

Humanity

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन पत्र के माध्यम से आह्वान पर किया अमल (Welfare Work)

  • 45374 परिवारों को दी गई आटा, घी, दालें, हल्दी, चाय पत्ती और मसालों सहित घरेलू जरूरत के सामान की किटें

  • पावन महारहमोकर्म दिवस पर मानवता भलाई में एक साथ आगे आए देश-विदेश के 1427 ब्लॉक

(सुनील वर्मा/सुशील कुमार) सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पावन पत्र के माध्यम से किए गए आह्वान पर अमल करते हुए 28 फरवरी को पावन महारहमोकर्म दिवस के शुभ अवसर पर देश-विदेश के 1427 ब्लॉकों की साध-संगत ने जरूरतमंदों को 5 करोड़ 67 लाख 17 हजार 500 रुपये का राशन देकर उनकी मदद की। रविवार को शाह सतनाम जी धाम में आयोजित साप्ताहिक नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई।

बता दें कि पूज्य गुरु जी ने 23 फरवरी को साध-संगत को पावन पत्र लिखकर भेजा था, जिसे 28 फरवरी को पावन महारहमोकर्म के अवसर पर शाह सतनाम जी धाम, सरसा में आयोजित नामचर्चा के दौरान पढ़कर सुनाया गया। पावन पत्र में पूज्य गुरु जी ने लिखा, ‘‘हम सतगुरु राम से प्रार्थना करते हैं कि देश के अन्नदाता व देश के राजा में जो विवाद चल रहा है, प्रभु आप दोनों को रास्ता दिखाए ताकि देश, जो कि अभी भी कोरोना जैसी महाबिमारी से लड़ रहा है, वो तरक्की के रास्ते पर एकजुट हो कर आगे बढ़े। देश व संसार में सुख शान्ति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकि प्रभु उसी में खुश रखना जो तेरी रजा है। प्यारे बच्चों, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। प्रभु आप सबकी पुकार जरूर सुनें। 27.2-21 को रख 28 को खोलें या 28 की शाम को उपवास रखें व 1.3.21 को खोलें। एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें। उपवास से पहले पूरा परिवार या नामचर्चा में अपनी जायज मांग व संसार में शान्ति के लिए प्रार्थना करें।’’

पूज्य गुरु जी के इन पावन वचनों पर अमल करते हुए देश व विदेश में साध-संगत ने संसार में सुख शांति व खुशहाली के लिए 28 फरवरी पावन महारहमोकर्म दिवस पर एक दिन का उपवास रखा व जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया। इस दौरान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्टÑ, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, नेपाल, दुबई, आस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, इटली, फिलीपींस, जर्मनी व इंग्लैंड के 1427 ब्लॉकों के लाखों परिवारों ने एक दिन का उपवास रखकर 45374 परिवारों को 5 करोड़ 67 लाख 17 हजार 500 राशन वितरित किया। राशन में आटा, घी, दालें, हल्दी, चाय पत्ती और मसालों सहित घरेलू जरूरत का सामान शामिल था। इसके साथ ही फास्ट फॉर नेशन और फूड फॉर नीडी के हैशटैग के साथ इस मुहिम ने दुनिया भर में ट्विटर पर ट्रैंड किया और समाज को एक साथ मिलकर मानवता भलाई के कार्य करने का संदेश दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।