नोएडा/कनाडा(सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। Canada: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए, भारत के अलावा विदेशों में भी डेरा सच्च सौदा की साध-संगत मानवता भलाई के कार्य करने में दिन रात जुटी हुई है। इसी क्रम में कनाडा के ब्लॉक कैलगरी में डेरा अनुयायियों ने 13 यूनिट रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। कनाडा में रहने वाले डेरा अनुयायियों ने कनाडा के ब्लॉक कैलगरी में “रक्त दो जीवन बचाओ” अभियान चलाकर बीमार जरूरतमन्दो को दर्जनों यूनिट रक्तदान कनेड़ियन ब्लड बैंक में करके पूज्य गुरु जी के पावन वचनों का पालन करते हुए विदेश में भी इंसानियत का पैगाम दिया।

