एक गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार भी
करवाया मुहैया | Needy Peoples
बरनाला(सच कहूँ न्यूज/जसवीर सिंह)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्याें की कड़ी को आगे बढ़ाते ब्लॉक महल कलां व न्यूजीलैंड की साध संगत ने 22 जरूरतमंद परिवारों (Needy Peoples) को एक माह का राशन व एक गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार देकर इन्सानियत का फर्ज निभाया।
इस संबंधी जानकारी देते ब्लॉक भंगीदास हजूरा सिंह वजीदके ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी जी के नेतृत्व में इंसानियत की बेहतरी हित मानवता भलाई के 133 कार्य निरंतर किए जा रहे हंै,
हजारों परिवारों को दिया जा चुका है राशन | Needy Peoples
जिस के अंतर्गत साध-संगत महल कलां ने न्यूजीलैंड की साध संगत के विशेष सहयोग से ब्लॉक अधीन आते विभिन्न गांवों के 22 परिवारों को गांव मूंम में एक-एक माह का घरेलू प्रयोग का राशन देने के अलावा 1 गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार देर इंसानियत का फर्ज निभाया है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणाओं के चलते अब तक हजारों परिवारों को राशन दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावाा जरूरतमंदों के ईलाज में हर संभव मदद, मकान बना कर देना, गुर्दा दान, रक्तदान, मरणोंपरांत शरीर व नेत्रदान करने सहित 133 विभिन्न भलाई कार्य करने का कार्य निरंतर भी जारी रहेगा। इस मौके नाथ सिंह इन्सां, डॉ. स्वर्न सिंह इन्सां, जलोर सिंह इन्सां, भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां, सुजान बहन गुरजिन्दर कौर इन्सांं, मनजीत कौर इन्सां, जरनैल कौर इन्सां व बहादर सिंह इंन्सां आदि के अलावा जरूरतमंद परिवार उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।