घरेलू सामान देकर की सहायता (Dera Followers)
सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा रानियां। ब्लॉक रानियां चामल के गांव खारियां व सुल्तानपुरिया के डेरा अनुयायियों ने गाँव फतेहपुरिया की विधवा महिला की लड़की की शादी में घरेलू सामान देकर उसकी सहायता की। डेरा श्रद्धालुओं के इस कार्य की ग्रामीणों सहित ग्राम पंचायत द्वारा काफी प्रशंसा की गई। वहीं लड़की के परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए साध-संगत का आभार जताया। जानकारी देते हुए ब्लॉक रानियां चामल के 25 मेंबर संदीप इन्सां ने बताया कि खंड के गांव फतेहपुरिया की विधवा सुनीता रानी ने ब्लॉक की साध-संगत से अपनी बेटी मोनिका की शादी में सहयोग करने के लिए कहा था।
इसके उपरांत संदीप इन्सां ने खारियां व सुलतानपुरिया की साध-संगत के सहयोग से सुनीता रानी की लड़की की शादी में एक डबल बेड व एक ड्रेसिंग टेबल का सहयोग दिया गया।