कोटा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा-सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा इन्सा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए गुरुजी द्वारा बताऐ हुए 138 मानवता भलाई के कार्यों में जूटी हुईं है। क सेवादार राम बिलास इन्सां के अनुसार, इन्हीं कार्यों में शामिल आशीर्वाद मुहीम के तहत एक बार फिर कोटा ब्लॉक के सेवादार भाई बारां जिले के हरनावदा गाँव में एक जरूरतमंद कन्या की शादी में फरिश्ते बनकर पहुंचे तथा शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर इन्सानियत का फर्ज अदा किया। सेवादारों द्वारा लगातार किए जा रहे इन कार्यों की ग्रामीणों ने काफी प्रसंशा की तथा पूज्य गुरुजी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
घरेलू जरूरत का सामान दिया
दरअसल कोटा से 140 किलोमीटर दूर बारां जिले के हरनावदा गाँव में जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी 26 अप्रैल की रखी गई थी, लड़की के पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण चिंता सताये जा रही थी, सूत्रों के माध्यम से जब इसकी सूचना शाह सतनामजी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग कोटा के सेवादारों को मीली तो सेवादारों ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शादी में मदद करने का निर्णय लिया। तत्पश्चात सेवादारों ने गाँव हरनावदा में लड़की के घर जाकर घरेलू जरूरत का सामान डबल बेड, रुम कूलर, सिलाई मशीन, एल ई डी, रजाई, पिल्लो, 25 घरेलू बर्तन, बतौर शगुन 1100/- रु देकर मदद की क इस पुनीत सेवा कार्य में केवल सिंह इन्सां, सुखदेव इन्सां, अजय सिंह इन्सां, हरीओम इन्सां, भंवर सिंह इन्सां, सुनिल मलिक इन्सां, इन्द्रजीत सिंह इन्सां, बलभद्र इन्सा, राम बिलास इन्सां, राघव इन्सां ने सहयोग किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।