बेटी की शादी में डेरा श्रद्धालुओं ने की मद्द

Humanity

 घरेलू जरूरत का सामान व आर्थिक सहायता की

गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। द्वारा शुरू की गई ‘आशीर्वाद’ मुहिम के तहत ब्लॉक की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में आर्थिक मद्द कर अनुकरणीय मिसाल पेश की। ब्लॉक दारेवाला से संबंधित गांव ओढां निवासी करनैल सिंह की बेटी का विवाह तय किया गया था। लेकिन अर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार परेशान था।

इस बारे में जब ओढां गांव के सेवादार मास्टर मुलख राज इन्सां, कुलदीप सिंह इन्सां, जगदीप इन्सां, बुगर सिंह, सूरजपाल इन्सां, नत्था सिंह इन्सां, बहन संदीप कौर इन्सां, छिन्द्रपाल कौर इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, स्वर्णलता इन्सां, जसपाल कौर इन्सां को पता चला तो बेटी अमनदीप कौर के विवाह में आर्थिक मद्द व घरेलू जरूरत का सामान देने का निर्णय लिया। जिसके बाद साध-संगत व सेवादारों ने मिलकर बेटी अमनदीप के घर जाकर घरेलू जरूरत का सामान जैसे अलमारी, सर्दी व गर्मी के बिस्तर, पंखा, बर्तन, कुर्सियां, सूट आदि व आर्थिक मद्द देकर सहयोग किया।

पिता करनैल सिंह ने पूज्य गुरु जी का जताया आभार

अमनदीप कौर के पिता करनैल सिंह ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मानवता को समर्पित आशीर्वाद मुहिम मेरे लिए आज फरिश्ता बनकर आई। मैं पूज्य गुरु जी व सेवादारों का आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने मेरी परिस्थितियों को समझते हुए मेरी आर्थिक मद्द की।