इन्सानियत का फर्ज निभाते हुए सेवादारों ने किया पुनीत कार्य
पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की मानवता भलाई कार्यो के लिए दी गई पावन प्रेरणा का अनुसरण करते हुए डेरा सच्चा सौदा पीलीबंगा ब्लॉक के डेरा अनुयायियों ने रविवार को दोलतांवाली में एक जरूरतमंद महिला को पक्का मकान बनाकर दिया। ब्लॉक के सतीश मितल व टहलसिंह इन्सां के अनुसार मिस्त्री व अनुयायियों ने पक्की ईंटों, बजरी, सीमेंट व सरिया आदि को उपयोग में लेते हुए महिला व उसके परिवार के लिए श्रमदान कर एक कमरा व रसोईघर का निर्माण किया। जानकारी के अनुसार महिला चरणजीतकौर के पति गुरजंटसिंह की चार वर्ष पूर्व लम्बी बीमारी के चलते मौत हो गई।
चरणजीतकौर के दो पुत्र दिहाड़ी मजदूरी कर येनकेन परिवार पाल रहे थे। इस बीच चरणजीतकौर का कच्चा मकान जीर्णशीर्ण हालत में होने के चलते गिरने के कागार पर हो गया। 15 सदस्यीय कमेटी के भगवानदास इन्सां, रूघाराम, सतीश मितल, टहलसिंह आदि ने डेरा अनुयायियों के सहयोग से जरूरतमंद महिला के लिए मकान बनाने का बीड़ा उठाया। रविवार सुबह करीब 9 बजे डेरा अनुयायी दोलतांवाली पहुंचे व महिला के आश्रय के लिए कमरा व रसोईघर आदि का निर्माण कर पुनीत कार्य किया।
इस सेवा कार्य में सतीश मितल, टहलसिंह, जसकरण सिंह, नवजोत, मनीराम, भगवानदास, कश्मीर सिंह, बलतेज सिंह, राजू सिंधी, गुरपाल बंसल, सुक्खासिंह, जसवीर सिंह, संजय पाहूजा, गुरप्रीत, बख्शीश सिंह, गुरचरणसिंह लोंगवाला, तरसेम सिंह, टीकासिंह, मिस्त्री पालसिंह, अमर मठाड़ू, रूघाराम, रूपराम, पूर्णराम, मंगासिंह, नक्षत्र सिंह, वजीर सिंह, चानण सिंह, मन्द्रसिंह व गुरमुख सिंह सहित अन्य सेवादारों ने सहयोग दिया। महिला ने डेरा सच्चा सौदा सेवादारों का आभार प्रकट किया। इससे पूर्व डेरा अनुयायियों ने विनती शब्द गाकर मकान निर्माण कार्य की शुरूआत की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।