सेवादारों ने सड़क पर बने गड्ढ़ों को मिट्टी से भरा

Welfare Work

लोगों ने की डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों कि भूरि-भूरि प्रशंसा

जाखल(सच कहूँ/तरसेम सिंह)। ब्लॉक जाखल के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से दिन-रात मानवता की सेवा में लगे रहते हैं। इसी कड़ी में गांव चांदपुरा की संगत ने 4 किलोमीटर रोड पर बने गहरे गड्ढों को मिट्टी से भरकर मानवता की अनोखी मिसाल कायम की। जिसकी हर वर्ग सराहना कर रहा है। गांव चांदपुरा के सेवादार जस्सी इन्सां, तरसेम सिंह इन्सां, पोली इन्सां, कश्मीर इन्सां, गुरमेल इन्सां, काला इन्सां, रामचंद्र इन्सां, कृष्ण इन्सां, गुरविंदर व कुलदीप इत्यादि अन्य सेवादारों ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड के अधीन गांव चांदपुरा से लेकर साधनवास गंदा नाला पुल से पुल तक, सड़क किनारे बरसात से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे, इससे आवाजाही करने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया था।

गड्ढों की चपेट में आने से कई दो पहिया वाहन चालक चोटिल हो गए हैं। राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल था। इन विशालकाय गड्ढों से कोई भी हादसे की आशंका बनी रहती थी। कई बार किसान की फसल से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली पलट गई तो कभी दो पहिया वाहन चालक इसमें गिर गया। किसी का जान माल का नुक्सान ना हो, इसके लिए समाजसेवी एवं सच कहूँ संवाददाता तरसेम सिंह इन्सां ने मास्टर भट्ठा संचालक जितेंद्र शर्मा से भट्ठा की राखी का प्रबंध करने को बोला। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य में चार ट्रैक्टर ट्राली से 20 मिट्टी के चक्कर डालने के अलावा सेवादारों ने कस्सी-फावड़ों की मदद से इन गड्ढों को भरकर रोड को चकाचक किया।

समाजसेवियों ने की सेवादारों की प्रशंसा

डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से इस 4 किलोमीटर सड़क को दुरुस्त करने के लिए के समाजसेवी लोगों ने खुले मन से प्रशंसा की। कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के जाखल प्रधान अमरीक ग्रेवाल, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह, पूर्व सरपंच गुरचरण खालसा, समाजसेवी बलदेव ग्रेवाल, मानवाधिकार काउंसिल के जाखल सदस्य जरनैल सिंह भंगू, मास्टर मनीष कुमार, मेट बीरबल सैनी इत्यादि ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार वास्तव में बधाई के पात्र हैं। जो ऐसे समाजसेवा कार्यों में अग्रणी रहते हो। ऐसी सेवा भावना सभी में होनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।