इंग्लैंड में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने चलाया सफाई अभियान

Cleanliness Campaign, Dera Sacha Sauda, Dera Followers, Gurmeet Ram Rahim

सेवादारों का जज्बा काबिल-ऐ-तारीफ: कोंसिल
अधिकारी | Cleanliness Campaign

लन्दन। डेरा सच्चा सौदा (सरसा) की पवित्र शिक्षाओं पर चलते शाह सतनाम जी ग्रीन. एस. वैल्फेयर फोर्स विंग इकाई इंग्लैंड (यूके) के नेतृत्व में साध-संगत ने सेवन किंग्ज, लन्दन में सफाई अभियान (Cleanliness Campaign) चलाया। इस संबंधी जानकारी देते इंग्लैंड के पंद्रह मैंबर अंकुर इन्सां, जिम्मेवार सेवादार धर्मवीर कश्यप व कुलदीप इन्सां ने बताया कि इस से पहले भी कई सफाई अभियान चलाए गए हैं।

5000 किलो कूड़ा कर्कट एकत्रित | Cleanliness Campaign

  • आज भी सेवन किंग्ज में सफाई की गई। उन्होंने बताया कि यहां 2 प्राईवेट ऐलीवे के पास सफाई की गई है।
  • स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने इस रास्ते को गन्दगी व फाल्तू घरेलू प्रयोग की वस्तुएं आदि के साथ भर रखा था।
  • रैडब्रिज कौंसिल के आधिकारियों ने डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के इन समर्पित सेवादारों को सफाई के लिए अपील की।
  • शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के वॉलिटियरों ने तीन घंटों की सेवा दौरान सफाई अभियान चला कर क्षेत्र की नुहार ही बदल दी।
  • इस दौरान लगभग 5000 किलो कूड़ा कर्कट एकत्रित हुआ।
  • कौंसिल के आधिकारियों ने कहा कि सेवादारों का जज्बा काबिल-ऐ-तारीफ है।
  • इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व जिम्मेवार सेवादार और साध-संगत उपस्थित थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।