हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। डेरा सच्चा सौदा अनुयायी आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। समाज में जहाँ कहीं भी खून की जरुरत पड़ती है उसी वक़्त डेरा अनुयायी खूनदान के लिए पहुँच जाते हैं। इसी कड़ी में हांसी व गढ़ी ब्लॉक के दो सेवादारों ने खूनदान कर इंसानियत का फर्ज अदा किया। खूनदान करने वालों में प्रमोद इन्सां थुराना व दीपक इन्सां ने एक जरुरतमंद के लिए आई कॉल पर पहुंचकर खूनदान किया। प्रमोद इन्सां थुराना ने बताया कि वह हर तीन महीने बाद लगातार खूनदान करता रहता है।
डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए खूनदान करता रहता है। वहीं दीपक इन्सां का कहना था कि खूनदान से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आती बल्कि नियमित तौर पर खूनदान करके बीमारियों से बचा जा सकता है। एक इंसान के द्वारा दी गई एक यूनिट के द्वारा तीन इन्सानों की जान बचाई जा सकती है। डेरा अनुयायी हाँसी के विभिन्न ब्लॅड बैंकों में पहुंचकर खूनदान कर रहे हैं। समाज में इसे ही इसी जज्बे के कारण है डेरा अनुयाइयों को ट्रू ब्लॅड पंप के खिताब से नवाजा जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।