हांसी (सच कहूं/मुकेश)। पिछले दिनों पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा सारी साध-संगत के नाम एक शाही खत भेजा गया था, जिसे पाकर साध-संगत की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। शाही खत के अंदर पूज्य गुरु जी ने साथ संगत को गुरुग्राम में किए गए सफाई महा अभियान के लिए बधाई व आशीर्वाद देते हुए रोहतक के सफाई अभियान के लिए दिशा निर्देश दिए थे। जिसके चलते साध-संगत में खुशी की लहर दौड़ गई और साध-संगत का हमेशा से ही किसी भी खुशी को मनाने का तरीका मानवता भलाई की सेवा करते हुए ही मनाते है। इसी के मद्देनजर हांसी ब्लॉक की साध-संगत ने रोहतक को मिले आगामी 3 अप्रैल के सफाई अभियान को देखते हुए पांच यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में सुमन इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, पिंकी इन्सां, गरिमा इन्सां व शिनम इन्सां शामिल थे। रक्तदान करने के उपरांत सुमन इन्सां ने कहा कि रोहतक में सफाई महा अभियान मिलने की खुशी में वे सभी बहने एकत्रित होकर स्थानीय मंगलम ब्लड बैंक में खूनदान करने के लिए पहुंचे। ब्लड बैंक के संचालक भी बहनों के इस हौसले को देखकर आश्चर्यचकित हो गए कि कैसे पूज्य गुरु जी के द्वारा भेजे गए शाही खत की खुशी में साध-संगत मानवता भलाई के लिए रक्तदान करने के लिए पहुंच रही है। गौरतलब है कि जब भी ब्लड बैंक में किसी भी मरीज को खून की आवश्यकता होती है तो ब्लड बैंक संचालक डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों को संपर्क करते हुए खून की आवश्यकता को पूरा करते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।