डेरा अनुयायियों ने किया 5 युनिट रक्तदान

Dera followers donated 5 units blood donation

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। रक्तदान जीवनदान है, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इससे उन लोगों को जीने की उम्मीद मिलती है, जो उम्मीद खो चुके होते हैं। रक्तदान का कार्य समाज की एक बड़ी सेवा है। रक्तदान एक ऐसा दान है जो न सिर्फ आपको जरूरतमंद की दुआएं दिलाता है बल्कि आपके शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है।

डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए मक्कासर निवासी पलविंद्र इन्सां ने नवजात शिशु को व विनोद कुमार पुत्र आत्माराम, सुनील कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र पीलीबंगा, अनिल कुमार, हनुमानगढ़ ने मरीज बिरमाराम निवासी नुकेरा को इलाज दौरान अपना एक-एक यूनिट रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज अदा किया।

रक्तदान समिति के निंदी सोनी ने बताया कि गांव सालीवाला निवासी वकील इन्सां के घर बच्ची के पैदा होते ही डॉक्टरों ने रक्त की आवश्यकता जताई, ऐसे में वकील इन्सां व मक्कासर निवासी परमिंद्र इन्सां ने नवजात बच्ची को अपना एक-एक यूनिट रक्तदान कर पुनीत कार्य किया व नुकेरा निवासी बिरमाराम के अचानक खुन कमी आने पर रक्तदाता विनोद कुमार सुनील कुमार व अनिल इन्सां ने मौके पर हनुमानगढ़ के सरकारी हस्पताल में जाकर रक्तदान से मरीज के ईलाज में सहयोग प्रदान किया। सोनी ने बताया कि पलविंद्र ने आज 13वीं बार विनोद कुमार ने 24वीं बार व सुनील कुमार ने 8वीं बार रक्तदान किया है। बच्ची व बिरमा राम के परिजनों ने पूज्य गुरू जी व सभी रक्तदाताओं का तहेदिल से धन्यवाद किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।