सेक्टर-56 के डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल में लगाया गया शिविर (Blood Donation)
सच कहूँ/संजय मेहरा गुरुग्राम। रक्त दान करने के ज़ज्बे में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का कोई सानी नहीं है। इन्सानियत के पहरेदार ये सेवादार रक्तदान को लेकर ऐसे उमड़ते हैं मानों किसी पर्व में हिस्सा लेने जा रहे हों। इस बार मौका रहा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह का। रविवार को यहां सेक्टर-56 सुशांत लोक फेज-2 स्थित डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 191 महिला और पुरुष रक्तदान को पहुंचे, जिनमें से 151 का रक्त लिया जा सका। यानी 151 यूनिट रक्त यहां दान हुआ। यहां पर डेरा सच्चा सौदा की गुरुग्राम की शाह सतनाम जी ग्रीन एस. वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार माह की खुशी में रक्तदान शिविर लगाया गया। डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल परिसर में बने लायंस ब्लड बैंक गुरुग्राम की ओर से इस शिविर में रक्त लिया गया। शिविर में कोरोना से बचाव को सभी ने सोशल डिस्टेंस रखा और सेनिटाइज करके की रक्तदान के लिए बस में प्रवेश किया। शिविर का शुभारंभ्ज्ञ लायंस ब्लड बैंक गुरुग्राम की हेड स्वाति गोयल व लायंस क्लब गुडगांव सिटी के सदस्य विकास ढाका ने किया।
इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों में श्याम सुंदर इन्सां, राजेंद्र सिरोही इन्सां, के.के. यादव इन्सां, विनोद कुमार इन्सां, अजय इन्सां, कृष्ण इन्सां, हितेश इन्सां, रामअवतार इन्सां, मुकेश इन्सां, महेंद्र इन्सां, 45 मैंबर राजबाला इन्सां, अनीता इन्सां, मालती इन्सां, सुजान बहन बाला इन्सां, सरोज यादव इन्सां, संजय इन्सां समेत काफी संख्या में सेवादार शामिल हुए। रक्त दान करने के लिए साध-संगत में जोश देखकर खुद मुख्य अतिथि स्वाति गोयल ने कहा कि ऐसा जोश उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की मानवता भलाई कार्यों की सराहना की। खास बात यह रही कि मुख्य अतिथि स्वाति गोयल व विकास ढाका ने यहां साध-संगत का बुके देकर स्वागत किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।