रोड़ी व श्री जलालआणा साहिब ब्लॉक में लगाए जा रहे रक्तदान शिविर
- ब्लॉक की ओर से करीब 100 यूनिट किया जा चुका रक्तदान
सच कहूँ/राजूओढां। डेंगू के डंक ने आमजन को भयग्रस्त कर रखा है। अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों की तादाद बढ़ रही है। मरीजों व तिमारदारों में रक्त व प्लेटलेट्स की कमी को लेकर चिंता देखी जा रही है। इस माहौल में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाने के अलावा ब्लड बैंकों एवं अस्पतालों में भी पहुंचकर रक्तदान कर लोगों के जीवन रक्षक साबित हो रहे हैं। मौजूदा समय में डेरा सच्चा सौदा का पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक प्रदेश ही नहीं अपितु साथ लगते अनेक राज्यों में रक्त की कमी को पूरा करने मेेंं बड़ा योगदान निभा रहा है। लोगों में इस बात को लेकर विशेष चर्चा सुनने को मिल रही है कि अगर डेरा सच्चा सौदा का ब्लड बैंक न होता तो डेंगूू के दौर में लोगों की स्थिति क्या होती।
सरसा के साथ लगते ब्लॉक रोड़ी की साध-संगत की ओर से रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड बैंक में जाकर लगातार रक्तदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ब्लॉक के विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर भी रक्त एकत्रित किया जा रहा है। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए साध-संगत जहां कोरोना के भयानक दौर में भी पीछे नहीं हटी अपितु डेंगू के संकट में भी लगातार रक्तदान कर रही है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक की ओर से करीब 100 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है और अभी भी जारी है। पवन इन्सां ने कहा कि कई बार आपातकालीन स्थिति में भी रक्त के लिए फोन आता है तो साध-संगत हर समय तत्पर रहती है।
ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की साध-संगत भी रक्तदान करने में पीछे नहीं है। ब्लॉक भंगीदास सुरजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पिछले करीब 20 दिनों के अंतराल में ब्लॉक में 3 रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा साध-संगत ब्लड बैंक में भी जाकर लगातार रक्तदान कर रही है। उन्होंने बताया कि डेंगू के दौर में ब्लॉक की ओर से करीब 200 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। इसके अलावा लगातार रक्तदान जारी है।
सच कहूँ स्टॉफ सदस्यों ने किया रक्तदान
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए फरिश्ता बने हुए हैं। इसी क्रम में मलकीत इन्सां, पंकज इन्सां निवासी नेठराना, जिला हनुमानगढ़ (राज.) और सुनील इन्सां निवासी भिरानी, जिला हनुमानगढ़ (राज.) ने डेंगू पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।