गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की दूसरे पातशाही शाह सतनाम जी महाराज की याद में याद-ए-मुर्शिद के रूप में मनाए जा रहे दिसम्बर माह में सारी संगत मानवता की सेवा में लगी हुई है। इसी क्रम में गुरुग्राम में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने रविवार को यहां रेलवे स्टेशन के निकट भीमगढ़ खेड़ी में ब्लाइंड स्कूल में नेत्रहीनों को गर्म कपड़े व फल वितरित किये। साथ ही उन्हें डेरा सच्चा सौदा में नेत्र की जांच आदि के लिए भी जागरुक किया। अगर वे इच्छुक हों तो डेरा के सेवादार उन्हें सिरसा ले जाकर उनकी जांच आदि करवा सकते हैं।
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा गुरुग्राम के भंगीदास श्याम सुंदर इन्सां ने कहा कि सभी जीवों की सेवा ही डेरा सच्चा सौदा का उद्देश्य है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान की पावन पे्रेरणा से सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
डेरा सच्चा सौदा की 45 मैंबर निर्मल इन्सां ने कहा कि वैसे तो पूरे साल सेवादार जनसेवा में जुटे रहते हैं। दिसम्बर के महीने में विशेष तौर पर वंचित, बीमार लोगों के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में एक ऐसा मरीज है, जो कि 3 साल से बेड पर है। उसके घर पर राशन, दवा, सिलेंडर आदि का प्रबंध डेरा के सेवादार ही कर रहे हैं। इसी तरह अन्य कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें नियमित तौर पर सेवादार जरूरत का सामान उपलब्ध करा रहे हैं। इस अवसर पर 45 मैंबर अनीता, शाह सतनाम जी ग्रीन एस. वेल्फेयर विंग की 45 मैंबर राजबाला, 15 मैंबर अनिल, सुधीर आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।