कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे डेरा अनुयायी

Dera-followers

लोगों को नि:शुल्क मास्क बांट रहे डबवाली ब्लॉक के सेवादार

(Dera followers)

  • वायरस से बचाव के लिए कर रहे जागरूक

डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए सोमवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से फेस मास्क वितरित व जागरूकता अभियान जारी रहा। (Dera followers) जानकारी देते हुए गुरपाल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार मानवता भलाई के कार्यों के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों कबीर बस्ती में कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया और मास्क वितरित किए गए और लोगों से अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने आह्वान किया और खुद रहे सुरक्षित और दूसरों को रखे सुरक्षित की अपील की।

Dera-followers-1

Dera-followers-3

इस मौके पर मनोज कुमार, तरसेम सिंह, भारती इन्सां व अन्य सेवादार मौजूद थे।  बता दें कि 65 वर्षीय तरसेम सिंह इन्सां पिछले कुछ दिनों से फेस मास्क बनाने के लिए उनकी कटाई में जुटे हुए हैं तथा अब तक सैकड़ों मीटर कपड़े की फेस मास्क बनाने के लिए कटाई कर चुके हैं। वहीं कटाई के पश्चात शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की बहनें अपने-अपने घरों में फेस मास्क की सिलाई कर रही है।

बहनों का रहा खास योगदान

  • शहर की सेवादार बहनों ने फेस मास्क वितरित व जागरूक अभियान में खास योगदान दिया।
  • जिसमें बहनों के द्वारा अपने घरों में कपड़े के फेस मास्क तैयार किए गए।
  • शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ने खास योगदान दिया।
  • सार्वजनिक स्थानों में लोगों के घरों में जाकर फ्री फेस मास्क बांटे जा रहे हैं।
  • बाजार में मेडिकल स्टोरों पर 10 गुना रेटों से मासिक बेचे जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।