Punjab Fire: फर्नीचर की दुकान में लगी आग पर अपनी जान पर खेलकर किया डेरा प्रेमियों ने काबू

Punjab Fire

Punjab Fire: दिड़बा मंडी (परवीन गर्ग)। स्थानीय दुर्गा फर्नीचर वर्कशॉप में अचानक आग लग गई, जिससे फर्नीचर और फर्नीचर बनाने का सामान जल गया। जैसे ही शाह सतनाम जी ग्रीन वेलफेयर संगठन (Shah Satnam Ji Welfare Organization) के सेवादारों को इस घटना का पता चला तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी जान पर खेलकर आग पर काबू पा लिया और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।

बड़ा नुकसान होने से बच गया | Punjab Fire

दुकान मालिक सोनू सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 2.30 बजे उन्हें वर्कशॉप के मजदूर का फोन आया कि वर्कशॉप में बिजली की चिंगारी से आग लग गई है, तो उन्होंने तुरंत शाह सतनाम जी ग्रीन वेलफेयर संगठन के सदस्यों को सूचित किया। सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। Punjab Fire Accident

Cleaning Campaign: ‘लंदन में रंगत’! डेरा सच्चा सौदा इंग्लैंड के सेवादारों का सराहनीय प्र…

दुकानदार ने बताया कि उसे इस दुर्घटना से 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन डेरा प्रेमियों की हिम्मत की बदौलत वह बड़ा नुकसान होने से बच गया। दुकानदार ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का दिल से शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन वेलफेयर संगठन सदस्य प्रेम सिंह इन्सां, अमृत, सतीश कुमार, राजेश गग्गी इन्सां, कृष्ण काला इन्सां, विनोद कुमार इन्सां, जगतार सिंह इन्सां, दविन्दर कुमार इन्सां, अमृत इन्सां, जीत सिंह, दीपक इन्सां, दिरबा इन्सां इस सेवा कार्य में संस्था के प्रेमी सेवक शमी कुमार इंसान, चरण दास टोनी आदि सदस्यों ने योगदान दिया। Punjab Fire

Punjab Panchayat Election: लौंगो माजरी से सर्वसम्मति से चुनी गई पढ़ी-लिखी ‘सरपंच’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here