डेरा अनुयायियों ने ईंट-भट्ठा पर प्रवासी परिवारों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया

Humanity

ब्लॉक ब्याना की साध-संगत ने 30 परिवारों को बांटे गर्म कपड़

  •  छोटे-छोटे बच्चों को मूंगफली, रेवड़ी व गजक देकर बांटी खुशी

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक की साध-संगत ने लोहड़ी पर्व गांव राजपुर के र्इंट-भट्ठे पर गरीब परिवारों के साथ मनाया। ब्लॉक के सेवादार तनुज इन्सां, सुखविंदर इन्सां, 15 मैंबर दीपक इन्सां, प्रदीप इन्सां, अर्जुन इन्सां, राहुल इन्सां, रिसव इन्सां, मास्टर रिंकू इन्सां, रोबिन इन्सां ने र्इंट-भट्टे पर पहुंचकर 30 परिवारों को गर्म कपड़े बांटे। वहीं भट्टे पर रहे प्रवासी परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों को मूंगफली, रेवड़ी व गजक देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर आए। ब्लॉक के जिम्मेवारों ने बताया कि वह हर खुशी व पर्व मानवता भलाई के साथ मनाते हैं।

उन्हें यह शिक्षा डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मिली है। वहीं गांव राजपुर के र्इंट-भट्ठे के मुनीम विकास कुमार ने बताया कि ब्लॉक ब्याना के सेवादार हर दूसरे-तीसरे दिन भट्ठे पर काम करे प्रवासी परिवारों की मद्द करने आ जाते हैं। आज भी इन डेरा श्रद्धालुओं ने लोहड़ी पर्व इनकी मद्द करके मनाया। मैं डेरा अनुयायियों को धन्यवाद करता हूँ जो इस स्वार्थी युग में जरूरतमंदों की सहायता करने में जुटे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।