शिशु संभाल के तहत 5 गर्भवती महिलाओं को दिया पौष्टिक आहार
- अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 10 जरूरतमंद बुजुर्गों को दी खाद्य सामग्री
- फूड बैंक से 10 गरीब असहाय परिवारों को दिया गया महीने का राशन
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। रविवार शाम शहर के नेहरू पार्क में सरसा ब्लॉक की साध-संगत की ओर से पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 55वां पावन अवतार माह बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 142 मानवता भलाई कार्यो को गति देते हुए शिशु संभाल मुहिम के तहत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत जरूरतमंद बुजुर्गों को खाद्य सामग्री व गरीब असहाय परिवारों को एक-एक महीने का राशन दिया गया।
पावन अवतार माह की खुशी में आयोजित स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में ब्लॉक के सभी जोनों व गांवों से भारी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। रविवार शाम 5 बजे ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व आई हुई साध-संगत को पावन अवतार माह की बधाई देकर स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरूआत की। इसके पश्चात कविराजों ने जन्ममाह से संबंधित सुंदर भजन बोलकर सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। कविराजों ने सच्चा सौदा तारा अखियां दा…,आया आया जी जन्म भण्डारा…, आ गया अवतार महीना, अवतार महीना आ गया…, होश हवास सब छीनी जी, पीर नैना मिलाइके…कव्वलियां बोली। जिस पर साध-संगत जमकर झूमी।
142 मानवता भलाई कार्यों को गति देने का आह्वान
ब्लॉक कमेटी द्वारा उपस्थित साध-संगत को 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ में अखंड सिमरन में भी ज्यादा से ज्यादा शामिल होने का आह्वान किया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया और बाद में उपस्थित साध-संगत को प्रसाद बांटा। इस मौके पर ब्लॉक कमेटी के सभी जिम्मेवार सहित अन्य समितियों के जिम्मेवार व साध-संगत मौजूद रही।
पूज्य गुरु जी के रूहानी पत्र को सुनकर भाव विभोर हुई साध-संगत
नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरू जी द्वारा भेजा गया रूहानी पत्र भी पढ़कर सुनाया गया, जिसे सुनकर सतगुरू पर दृढ़ विश्वास और आस्था के साथ साध-संगत भाव विभोर हो उठी। पत्र को पंडाल में लगी दो बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर चलाया गया। इसके साथ ही मानवता भलाई कार्यों से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री भी चलाई गई।
इन भलाई कार्यों को दी गति
नामचर्चा की समाप्ति पर शिशु संभाल मुहिम के तहत साध-संगत द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें दी गई। ताकि आने वाला शिशु स्वस्थ पैदा हो। इसके अलावा अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 10 जरूरतमंद बुजुर्गों को खाद्य सामग्री बांटी गई। वहीं 10 ही गरीब असहाय परिवारों को एक-एक महीने का राशन दिया गया। जिसमें रसाई में प्रयोग होने वाला सभी जरूरत का सामान था।
इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों व रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था पंडाल
स्पेशल नामचर्चा को लेकर पूरे पंडाल को इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों व रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। साथ ही पंडाल में लगाए गए डा. एमएसजी के सुंदर स्वरूप सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इसके अलावा नामचर्चा पंडाल में साध-संगत की ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते और भंगड़े डालते की एंट्री भी लाजवाब थी। वहीं गर्मी के मौसम के मद्देनजर पंडाल में ठंडे पानी की व्यवस्था की गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।