पूज्य गुरु जी के पावन दर्शनों की खुशी में एमएसजी कॉम्लैक्स में जगाई दीप मालाएं
- घी के दीये जगाकर लिखा-थैंक्यू फोर दैट ‘ओउम’ शाह सतनाम जी
सरसा(सच कहूँ न्यूज)। कोई घर में घी के दीये जगा रहा है, कोई रंगोली बना रहा है, कोई मिठाइयां बांट रहा, कोई खुशी में नाच-गा रहा है, किसी का घर रंग-बिरंगी लड़ियों से जगमगा रहा है। ये दिवाली जैसा भव्य नज़ारा आज डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं के घरों में आम देखा जा सकता है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन की खुशी में डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
साध-संगत घीये के दीये जगाकर, मिठाइयां बांटकर, पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए 139 मानवता भलाई कार्य जैसे जरूरतमंदों को राशन, कुपोषण से बचाने के लिए गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार कर रही है। इसी क्रम में एमएसजी काम्पलेक्स (सरसा) की साध-संगत रूहानी दर्शनों के लिए पूज्य गुरु जी का धन्यवाद करने के लिए ‘थैंक्यू यू फॉर डैट’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सेवादारों द्वारा सैकड़ों देसी घी के दीये जगाकर व रंग बिरंगी लड़ियों से थैंक्यू फोर दैट, ओउम, शाह सतनाम जी लिखकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर एमएसजी कॉम्पलैक्स को भव्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों से सजाया गया और सैकड़ों की संख्या में सेवादार मौजूद रहे।
वहीं एमएसजी कॉम्पलेक्स की बहनों ने पंजाबी संस्कृति के मुताबिक जागो निकाल कर, ढोल की थाप पर जमकर गिद्धा डालकर खुशी मनाई। एमएसजी कॉम्पलेक्स की साध-संगत ने कहा कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पूज्य गुरु जी के पावन दर्शन करके और वचनों को श्रवण करके जो खुशी मिल रही है, उसे शब्दों में ब्यां नहीं किया जा सकता। थैंक्यू, थैंक्यू डॉ. एमएसजी, हम आपका देन नहीं दे सकते। हमेशा अपने बच्चों को सेवा, सुमिरन और परमार्थ का बल बख्शना। इस अवसर पर भंगीदास राम स्वरूप इन्सां, 15 मैंबर खुशहाल इन्सां, राकेश बब्बर इन्सां, अजय इन्सां, चन्द्रभान इन्सां, लक्की इन्सां, भूषण इन्सां, जतिन्द्र इन्सां, मनोज इन्सां, सुजान बहनें व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।