ग्रामीणों व परिजनों ने तहदिल से किया धन्यवाद
रादौर(सचकहूँ/लाजपतराय)। डेरा सच्चा सौदा की आशियाना मुहिम के तहत ब्लॉक की साध-संगत ने गांव बापा की एक जरूरतमंद विधवा महिला का मकान बनाकर दिया जा रहा हैं। जिस पर साध-संगत का करीब 1 से डेढ़ लाख रुपए खर्च आएगा। प्राप्त जानकारी देते हुए ब्लॉक रादौर के ब्लॉक भंगीदास दर्शनलाल इन्सां ने बताया कि गांव बापा निवासी बहन सरदारी इन्सां अपने सपुत्र संजय कुमार के साथ जर्जर हालत के मकान में रह रही थी जिसके नवनिर्माण के लिए उसने ब्लाक जिमेदारों से अपील की थी। बहन सरदारी इन्सां की अपील पर जिम्मेवार सेवादारों ने उसके मकान की दयनीय हालत को देखा तो उसके मकान बनाए जाने का निर्णय साध-संगत के बीच लिया गया।
उन्होंने बताया कि सरदारी देवी के मकान पर करीब 1 से डेढ़ लाख तक का खर्च आएगा। जिसमें1 कमरा रसोई बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि साध-संगत द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के 138 कार्य करती। जिनमे रक्तदान करना, मरणोपरांत शरीरदान, नेत्रदान करना, पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण करना, जरूरतमंदों को रसोई का सामान, गर्भवति महिलाओं को पौष्टिक आहार देकर उनकी मदद करना आदि। इस अवसर पर प्रेमी जिले सिंह, जयराम इन्सां, धर्मपाल इन्सां, हरिराम इन्सां, मिस्त्री राजू इन्सां, रामपाल, कुलदीप, मानसिंह, मामचंद, लक्ष्मण व महिन्द्रों आदि।
सेवादारों के कार्य की ग्रामीणों ने की सराहना
जहां सेवादारों के द्वारा एक जरुरतमंद परिवार की मदद किए जाने की ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों ने सराहना की हैं। वहीं बहन सरदारी इन्सां व उनके सपुत्र संजय कुमार ने भी पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहदील से धन्यवाद किया हैं जिनकी प्रेरणा से सेवादारों ने उन्हें छत मुहैया करवाई हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।