अनाथ कन्या का सहारा बने डेरा अनुयायी

Welfare-Work

शादी में की मद्द, घरेलू जरूरत का सामान किया भेंट (Welfare Work )

  • पिता-माता व भाई की हो चुकी मृत्यु

निसिंग (रिंकू गोंदर)। रूहानियत के साथ-साथ मानवता भलाई कार्यों की अलख जगा रहा सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत महिला उत्थान के कार्य करने में अहम भूमिका निभा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को शहर के वार्ड-एक में गरीब परिवार की बेटी की शादी में डेरा श्रद्धालुओं की और से जरूरत का सामान देकर मानवता का फर्ज निभाया गया। जिसमें जयभगवान इन्सां, मा. ज्ञान इन्सां, रामचंद्र गोंदर, बजिंद्र बृजवासी, रोशन लाल, सुंदर लाल इन्सां व रामेश्वर प्रजापत सहित अन्य डेरा श्रद्धालु शामिल रहे।

डेरा श्रद्धालुओं ने बताया कि बिना मां व पिता की बेटी सोनिया की शादी में सभी जरूरत का सामान दिया। जयभगवान इन्सां ने बताया कि बेटी सोनिया के पिता राजेंद्र 20 वर्ष पहले उनकी मौत हो गई थी और उनकी माता व भाई की भी मौत करीब दो वर्ष पहले हो गई थी। परिवार में बेटी सोनिया व उसका छोटा भाई है। जिसको देखते हुए डेरा प्रेमियों ने बेटी सोनिया के हाथ पीले करने का बीड़ा उठाया। साध-संगत के इस कार्य की समाज में चहुंओर प्रशंसा की जा रही है। डेरा अनुयायियों ने बताया कि यह शिक्षा उन्हें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। इस मौके पर बजरंग, धूप सिंह, किताबो, रोशनी, बाला, रीना, चलती देवी, टोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।