भीषण गर्मी में लोगोें को पानी पिलाना सराहनीय कार्य: डॉ. दहिया
सरसा (सच कहूँ/राजेश बैनीवाल/अनिल हंजीरा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायी मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक सरसा के सेवादारों ने सीविल अस्पताल सरसा में पिछले 6 दिनों से पानी की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। Sirsa News
इस दौरान सेवादारों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के द्वारा मानवता भलाई के 163 कार्य चलाए जा रहे हैं। जिनमें साध-संगत बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैै। इस भीषण गर्मी में जहां लोग घरों में दुबके बैठे हैं वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्यासे लोगों को पानी पिलाने की सेवा में जोर शोर से लगे हुए हैं। प्रेमी सेवक सुरेश मौंगा ने बताया कि पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं से प्याऊ मुहिम के तहत लोगों को पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है। अब लोगों को खरीद कर पानी पीने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों व परिजनों का कहना है कि डेरा अनुयायियों के द्वारा समाज के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तुरी सिंह इन्सां, प्रेमी सेवक सुरेश मौंगा, 15 मैंबर बंटी, मुकेश, प्रेम सचदेवा, नरेश कुमार जोन -7, अत्रसिंह इन्सां, साहबसिंह इन्सां व प्रेम खट्टर सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।
भीषण गर्मी के चलते डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की तरफ से छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाने का सराहनीय काम किया जा रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनोें को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल पिलाया जा रहा है। इस सेवा कार्य से डेरा अनुयायी समाज को एक अच्छा संदेश दे रहे हैं। Sirsa News
– डॉ. आर के दहिया, एसएमओ।
घर में घुसकर महिला को पीटा, फोटो वायरल, केस दर्ज