सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग सिरसा इकाई के सैंकड़ों सेवादार एक बार फिर शहर को साफ-सूथरा व स्वच्छ बनाने के लिए आगे आए। शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन सेवादारों ने प्रशासन के आग्रह पर शहर के टाउन पार्क से ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा लगाकर अभियान की शुरूआत की। अभियान के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे नगर परिषद के स्वच्छता अभियान टीम लीडर विजय कुमार ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा भावना की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा हर समय मानवता भलाई कार्यो के लिए आगे रहता है। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पहले भी सेवादारों द्वारा शहर में सफाई अभियान चलाया गया था। जिससे लोगों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता आई।
आज सेवादारों द्वारा टाउन पार्क से अभियान की शुरूआत की गई। इसके पश्चात सेवादार बहन-भाईयों की एक टीम ने डबवाली रोड पर लालबत्ती चौक से लेकर कपास मंडी तक सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई की। जबकि अन्य टीम ने सांगवान चौक से लेकर जगदेव सिंह चौक, शिव चौक, वाल्मीकी चौक, आईटीआई चौक से होते हुए रानियां चुंगी तक स्वच्छता अभियान चलाया। सेवादारों द्वारा सड़क के दोनों साइडों के अलावा बीचों-बीच बने डिवाइडर में भी सफाई की गई। इसके अलावा विभिन्न चौक को भी साफ किया गया। सफाई अभियान के साथ-साथ सेवादारों ने एकत्रित हुए कूड़े-कर्कट को भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए ट्रेक्टर ट्रालियों में भरकर बकरियांवाली प्लांट में भिजवाया गया। विशेष बात यह रही कि सफाई अभियान में जुटे सेवादारों के लिए चाय-पानी का प्रबंध भी सेवादारों द्वारा स्वयं किया गया। इसके अलावा अंत में सभी सेवादारों को केले वितरित किए गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















