पानीपत….(सन्नी कथूरिया) डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रोजाना कहीं ना कहीं रक्तदान कर मानवता की सेवा कर रहे हैं। पानीपत में एक निजी अस्पताल में 6 साल के बच्चे को रक्त की कमी के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बच्चे के परिजनों ने अशोक कटारिया रक्त देने के लिए फोन किया तो उन्होंने तुरंत अस्पताल में जाकर बच्चे के लिए रक्तदान किया और मानवता का फर्ज अदा किया। अशोक कटारिया ने कहा कि वह पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं और पूज्य गुरु जी ने डेरा सच्चा सौदा के रक्त दाताओं को चलते फिरते ब्लड पंप का नाम दिया है। उन्होंने आमजन से अपील भी की की हम सभी को साल में तीन बार रक्तदान जरूर करना चाहिए इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।