चेन्नइ (सच कहूँ न्यूज)। आज के स्वार्थी युग में जहाँ लोग अपने सगे-संबंधियों को खून दान करने से कतराते हैं, वहीं डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायी विश्वभर में जरूरतमंदों को निरंतर रक्तदान कर अपनी अनूठी पहचान बनाए हुए हैं। ‘ट्रु ब्लड पम्प’ के नाम से पहचाने जाने वाले ये सेवादार तत्काल रूप से जरूरतमंद मरीजों, कैंसर व थैलेसीमिया पीड़ितों एवम् समाज में रहने वाले हर धर्म, जाति वर्ग के लोगों को समय-समय पर खूनदान कर उनकी जान बचाने में अपनी आहुति देते नजर आते हैं। मानवता की सेवा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में इन समाजसेवियों के अतुल्यनीय योगदान के चलते अब तक डेरा सच्चा सौदा के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड कीर्तिमान के रूप में स्थापित हैं।
इसी प्रकरण में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रहने वाले राजेश इन्सां ने कैंसर इंस्टीट्यूट, अद्यार में भर्ती एक कैंसर पीड़ित बच्ची के उपचार के लिए रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया। बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई में पढ़ रहे राजेश इन्सां को जैसे ही वहाँ कार्यरत रविचंद्रन मुर्गेशसन की कैंसर पीड़ित बच्ची के उपचार के लिए रक्त की आपूर्ति की खबर मिली, तो उन्होंने तत्काल रूप से पहुँचकर उक्त मरीज के लिए रक्तदान किया। 21 बार खूनदान कर चुके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार राजेश इन्सां ने बताया कि वह पूज्य गुरुजी द्वारा दर्शाए इंसानियत के मार्ग पर बुलंद हौसलों से चलते हुए रक्तदान के क्षेत्र में इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं व पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं की बदौलत जीवन भर मानवता की सेवा में योगदान देते रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।