राजस्थान व बिहार के विभिन्न ब्लॉकों में पावन अवतार माह की खुशी में नामचर्चाओं का आयोजन
- शाह सतनाम जी अनामी सुख आश्रम में 25 परिवारों को फूड बैंक से दिया राशन
जयपुर/पटना (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में राजस्थान व बिहार राज्य के विभिन्न ब्लॉकों में नामचर्चाओं का आयोजन किया गया। शाह सतनाम जी अनामी सुख आश्रम, कोटड़ा, जिला उदयपुर (राजस्थान) में आयोजित नामचर्चा के दौरान साध-संगत द्वारा पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया।
इस दौरान धूप सिंह इन्सां, 15 मेंबर भंवर इन्सां, खेमाराम इन्सां, काभा राम, नरेश इन्सां, सौरव इन्सां, सुजान बहन सुरता इन्सां, राधा इन्सां, मोधन इन्सां सहित अन्य साध-संगत मौजूद रही। वहीं बिहार राज्य के ब्लॉक जहानाबाद, सासाराम व कैमूर में भी नामचर्चाओं का आयोजन हुआ। नामचर्चाओं में पहुंचे जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर पर पहले भी अटूट विश्वास था और अब भी है। हमारे विश्वास को कोई नहीं तोड़ सकता। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।