-साध-संगत से हर घर में तिरंगा स्थापित कर पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर फूल चढ़ाने का आह्वान
-ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में गूंजा रामनाम
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में बायपास रोड स्थित नामचर्चा घर में आयोजित हुई। नामचर्चा की शुरूआत शहर भंगीदास रणजीत सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। इसके बाद कविराजों ने शब्द गायन कर गुरु की महिमा का बखान किया। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक जिम्मेवारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से हाल ही में शुरू किए गए मानवता भलाई के कार्य हर घर में तिरंगा के तहत साध-संगत से घर-घर तिरंगा स्थापित कर पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर फूल चढ़ाने की बात कही।
साथ ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर जरूरतमंद की मदद करने की अपील की। साध-संगत ने हाथ खड़े कर मानवता भलाई के कार्यांे को जोर-शोेर से गति देने का प्रण लिया। उधर, रविवार सुबह हुई बारिश के बावजूद काफी तादाद में साध-संगत नामचर्चा में पहुंची। नामचर्चा में ब्लॉक जिम्मेवार, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, विभिन्न समितियों के सेवादारों सहित काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।