इलाज करवाकर घर तक भी पहुंचाया गया | Fazilka News
- मरीज के परिजनों ने डेरा श्रद्धालु और पूज्य गुरु जी का किया धन्यवाद | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाकर इंसानियत का फर्ज निभाया तथा घायल मरीज का इलाज करवाकर उसके घर तक पहुंचाया गया। Fazilka News
85 मैंबर कृष्ण लाल जेई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रॉली ट्रैक्टर इंटरलॉक टाइल्स भरकर डंगार खेड़ा से कमाल वाला जा रहा था और ट्रॉली के पीछे एक युवक बैठा था जिसका नाम टीटू पुत्र महिंद्र लाल निवासी ढाणी डाडे वाली का रहने वाला था। जब ट्रॉली ट्रैक्टर कटैहरा गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक स्कूटर सवार को बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और पीछे बैठा युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसके पैर पर गंभीर चोट लगी। जिसके बाद उसे लोकल हैल्थ सेंटर में ले जाया गया। Fazilka News
रक्त ज्यादा बहने के कारण उसे एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां 85 मैंबर कृष्ण लाल जेई द्वारा उन्हें अपनी गाड़ी में ले जाकर अबोहर के नागपाल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने एक्स-रे और अन्य परीक्षण किए और आॅपरेशन किया। इलाज करवाने के बाद डेरा श्रद्धालु किशन लाल जेई ने घायल व्यक्ति को उसके घर ढाणी डाडे वाली में छोड़ दिया गया, इलाज पर कुल 15,800 का खर्च आया। जिस पर उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा डेरा श्रद्धालु और पूज्य गुरु जी का तहदिल से धन्यवाद किया गया। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– Brain Boosting Foods: आपके गजनी जैसे दिमाग में पावर भर देंगी ये 6 चीजें….