घायल युवक के परिजनों ने पूज्य गुरू जी और डेरा श्रद्धालुओं का किया तहेदिल से धन्यवाद
भीखी। (सच कहूँ/डीपी जिंदल) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु हर समय अपनी जान जोखिम में डालकर भी किसी की जान बचाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसी मिसाल तब देखने को मिली जब ब्लॉक ख्याला कलां के डेरा श्रद्धालुओं ने सड़क पर गंभीर हालत में घायल हुए पड़े एक युवक को समय रहते अस्पताल ही नहीं पहुंचाया, बल्कि उसके पारिवारिक सदस्यों के पहुंचने तक उसकी पूरी तरह संभाल भी की। जानकारी के अनुसार डेरा श्रद्धाुल मा. लखवीर सिंह इन्सां, मा. गुरनाम सिंह इन्सां, रविन्दर इन्सां रवी, मनप्रीत सिंह इन्सां जब डेरा सच्चा सौदा, सरसा से वापिस आ रहे थे तो सरदूलगढ़ बस स्टैंड के नजदीक सड़क हादसे में गंभीर रूप में घायल हुआ पड़ा एक युवक तड़प रहा था। उसके पास कोई भी रूक नहीं रहा था।
यह भी पढ़ें:– स्कूली छात्र के अपहरण की खबर से कस्बे में मचा हड़कंप
डेरा श्रद्धालुओं ने अपनी गाड़ी एक तरफ खड़ी कर उक्त युवक की जान बचाने खातिर उसे संभाला और 108 नम्बर एम्बुलैंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां मेडीकल सहायता मिलने से उसकी स्थिति खतरे से बाहर हो गई और पारिवारिक सदस्यों के अस्पताल पहुंचने तक डेरा श्रद्धालु उक्त युवक गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र बिल्लू सिंह निवासी पुराना बाजार सरदूलगढ़ की संभाल करते रहे। घायल युवक गुरप्रीत सिंह के पारिवारिक सदस्यों ने अस्प्ताल पहुंचकर पूज्य गुरू जी और डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।