देवीगढ़ में मशीगन से इशरहेड़ी का जाती सड़क पर 15 से 20 फुट की आई थी दरार
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। जिला पटियाला में बाढ़ (Flood) के कारण भारी नुक्सान हुआ है। आलम यह है कि पानी का मार का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गांवों की सड़कों में 20-20 फुट चौड़ी दरारें आ चुकी हैं। जिस कारण यहां से यातायात पूरी तरह बंद पड़ा है। इधर डेरा सच्चा सौदा के ब्लाक कछवीं के सेवादारों ने गांव मसीगन से इसरहेड़ी को जाती सड़क में आई दरार को भरने का बीड़ा उठाया है। उक्त सड़क पंजाब के साथ हरियाणा राज्य के गांवों को भी जोड़ती है। Punjab Floods
जानकारी के अनुसार घग्गर के कहर से जिला पटियाला के दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं और लोगों को आर्थिक तौर पर बड़ी चोट पहुंची है। इसके साथ ही जिले में सड़कों पर पुल भी पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और सरकारी इन्फ्रास्टक्चर को फिर से खड़ा करने के लिए सरकार को भी मोटी राशि खर्च करनी होगी। बाढ़ के पानी के कारण ही हलका सनौर के देवीगढ़ क्षेत्र में आते गांव मशीगन से इसरहेड़ी सहित हरियाणा राज्य को मिलाती सड़Þक पर पानी से 15 से 20 फुट तक दरार आ गई थी और इन गांवों को जाने वाले लोगों को मुश्किलें आ रही थीं। Punjab Floods
इसे देखते ब्लाक कछवीं के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने सड़क को सही करने का बीड़ा उठाया और आज दर्जनों सेवादार विभिन्न जगहों से मिट्टी लाकर इस सड़क को फिर से शुरू करने के लिए जुट गए। ब्लाक कछवी के सेवादार गुरदीप सिंह इन्सां ने बताया कि 50 से अधिक ट्रालियोंं मिट्टी की अब तक डाल दी गई हैं और सड़क की दरार अभी आधी ही भरी है और कल तक इसे पूरा भर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी गुजरने से 15-20 फुट सड़क बीच में टूट गई थी और उसमें काफी गहरा गड्ढा बन गया था। Punjab Flood
इस कारण यहां मिट्टी की काफी खप्पत हो रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों पर बाढ़ के साथ आई मिट्टी की ट्रालियों जेबीसी से भरकर यहां डाली जा रही है। उन्होंंने बताया कि यह सड़क मशीगन से इसरहेड़ी, मकर साहब, फरीदपुर, ताजलपुर, टांडां और हरियाणा राज्य के गांव बगोली आदि गांवों को आपस में जोड़ती है, जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस मुश्किल को देखते ही सेवादारों द्वारा अपने टैÑक्टर-ट्रॉलियों द्वारा सड़क की दरार भरी जा रही है। इस मौके प्रेमी सेवक कृष्ण इन्सां, गुरदीप सिंह, संजू, बलिहार सिंह, धरमिन्दर सिंह, मनोज इन्सां, गुरजीत इन्सां, बिन्दर सिंह के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत बड़ी संख्या में मौजूद थी।
ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब की ओर जाती यह सड़क | Punjab Floods
गुरदीप सिंह ने बताया कि गांव मकर साहिब में नौवीं पातशाही श्री गुरू तेग बहादुर जी की छोह प्राप्त एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब है, जहां बड़ी ंसंख्या में साध-संगत नतमस्तक होती है। बीते दिनों अमावस्या थी और और काफी साध-संगत को रास्ता बंद होने से वापिस लौटना पड़ा था। जिसे देखते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग द्वारा इस सड़क में आई दरार को भरने का बीड़ा उठाया गया है ताकि किसी भी राहीगर को वापिस न लौटना पड़े। उन्होंने बताया कि वह इस दरार का कल तक भरने में सफल हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:– आशा वर्करों-एएनएम को दी मिशन इंद्रधनुष प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी