सुनाम उधम सिंह वाला(सच कहूँ/कर्म थिंद)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्य समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं। मानवता भलाई के कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डेरा श्रद्धालुओं द्वारा सड़कों पर बेसहारा घूम रहे दो मानसिक तौर से बीमार एक युवक और एक बुजुर्ग की देखरेख करके उनमें से एक को समाना के पिंगलवाड़ा में और दूसरे को पिंगलवाड़ा संगरुर में दाखिल करवाने का समाचार प्राप्त हुआ।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ब्लॉक सुनाम के 15 मैंबर जिम्मेवार जसपाल सिंह इन्सां ने बताया कि गत दिवस वह और हरविंद्र बब्बी इन्सां 15 मैंबर समाना में किसी काम के लिए जा रहे थे तो समाना के निकट उन्हें एक 18-20 वर्षीय युवक जो मानसिक तौर से बीमार लग रहा था, बेसहारा घूमता हुआ दिखाई दिया जब उन्होंने उक्त युवक से बातचीत की तो वह अपना कोई वाजिब स्थान नहीं बता सका, वह अपने आप को झारखंड एरिया का ही बता रहा था। उपरांत उन्होंने समाना ब्लॉक के जिम्मेवारों जगदीप राणा इन्सां ब्लॉक भंगीदास, गुरचरण इन्सां 15 मैंबर और भोला इन्सां 15 मैंबर के साथ सम्पर्क किया और उन्होंने जिम्मेवारों की मदद के साथ समाना के सिटी थाना में उक्त युवक की जानकारी देने उपरांत युवक को डॉ. हरिचंद पिंगला आश्रम, वड़ैचा रोड समाना (पटियाला) में दाखिल करवा दिया।
जसपाल इन्सां ने बताया कि उक्त युवक की फोटो झारखंड एरिया के जिम्मेवारों को भेजकर इसका स्थाई पता करेंगे ताकि उसके परिवार के साथ मिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस युवक को इसके परिवार के साथ मिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। जसपाल इन्सां द्वारा उक्त युवक की फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करके अपील की गई है कि अगर इस युवक की कोई पहचान करता है तो वह दिए हुए फोन नंबरों द्वारा ब्लॉक संगरुर या सुनाम ब्लॉक के डेरा श्रद्धालुओं के साथ सम्पर्क कर सकता है। इस मौके पर उक्त जिम्मेवारों के अलावा समाज सेवी सुखविंद्र बबला, जुगराज सिंह रिटायर्ड इंस्पेक्टर पंजाब पुलिस, तरसेम शेरों, अमरजीत शेरों, बलदेव शेरों, महिंद्र शेरों उपस्थित थे।
पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं अनुसार मानवता भलाई कार्यों में जुटी साध-संगत : जिम्मेवार
जिम्मेवारों ने कहा कि अब तक अपने परिवारों से बिछुड़े 34 मंदबुद्धि व्यक्तियों को उनके परिवारों के साथ मिला चुके हैं और यह बुजुर्ग व्यक्ति 35वां और युवक 36वां है, जिन्हें उनके परिवारों के साथ मिलाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और बहुत जल्द वह उक्त व्यक्तियों को उनके परिवार के साथ मिला देंगे। उन्होंने कहा कि मानवता भलाई कार्य करने की प्रेरणा उन्हें पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी गई है जिस पर फूल चढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा 142 मानवता भलाई कार्य चलाए जा रहे हैं और अमल करते हुए इन सभी समाज भलाई कार्यों को करने में साध-संगत जुटी हुई है।
दूसरे मंदबुद्धि व्यक्ति को भी परिजनों से मिलाने के यत्न जारी : जसपाल इन्सां
15 मैंबर जिम्मेवार जसपाल इन्सां ने बताया कि कल ही डेरा श्रद्धालु मनप्रीत इन्सां गांव शेरों ने एक मंदबुद्धि बुजुर्ग को बेसहारा घूमते देख उसे प्रेमी बब्बू इन्सां और संदीप इन्सां गांव खुराना की मदद के साथ उनके पास ले आए थे जिस उपरांत उन्हें मिलकर बुजुर्ग की देखरेख की और थाना सिटी संगरुर में उसकी जानकारी देकर बुजुर्ग का भी मेडिकल चैकअप करवाया गया। उन्होंने आगे बताया कि उक्त बुजुर्ग अपने परिवार के बारे में बताते में असमर्थ है जिस कारण उसे संगरुर के पिंगलवाड़े में दाखिल करवा दिया गया है और उस बुजुर्ग को भी उसके परिवार के साथ मिलवाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।