Humanity: मंदबुद्धि की संभाल कर डेरा श्रद्धालुओं ने भाई को सौंपा

Humanity

इंसानियत। 12 अगस्त से था लपता, नेशनल हाइवे एसनएच-वन पर भूख से तड़प रहा था मंदबुद्धि (Humanity)

  • करनाल की साध-संगत ने सार-संभाल कर खिलाया भोजन, पहनाए कपड़े

सच कहूँ/विजय शर्मा करनाल। जब कोई अपनों से बिछड़ता है तो उसका दर्द सिर्फ वोही महसूस कर सकता है जिसके जिगर का वो दुकड़ा होता है। ऐसे ही न जाने कितने मानसिक रूप से कमजोर मंदबुद्धि पुरुष व महिलाएं अंजान सड़कों पर अपनों को सारी उम्र खोजते रहते हैं। लेकिन उन्हें अपनों का साया फिर नसीब नहीं होता। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इन मंदबुद्धि लोगों का दर्द समझा और मानवता भलाई की कड़ी में ‘इंसानियत’ मुहिम की शुरूआत की। पूज्य गुरु जी के एक आह्वान पर करोड़ों की साध-संगत ने मंदबुद्धि लोगों की संभाल करनी शुरू की। डेरा अनुयायी जब तक इनके परिजनों का पता नहीं लगा लेते तब तक स्वयं उनकी देखभाल करते हैं उनका इलाज करवाते हैं और परिजनों के मिलने पर उसे परिवार को सुपुर्द कर देते हैं।

ऐसे ही एक मामला जिला करनाल में  देखने को मिला। जहां 12 अगस्त से लापता मंदबुद्धि श्रवण कुमार नेशनल हाइवे पर बिना कपड़ों के भटक रहा था। करनाल जिले के 15 मैंबर धर्मेन्द्र इन्सां ने जब इस मंदबुद्धि को देखा तो उसे नामचर्चा घर कंबोपुरा लेकर आए। जहां मौजूद सेवादार शरणदीप, चंचल, सौरभ, दीपेन्द्र इन्सां, प्रकाश इन्सां, अमानत इन्सां ने मंदबुद्धि को नहला कर कपड़े पहनाएं और उसे भोजन खिलाया।

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है मंदबुद्धि

जानकारी देते हुए धर्मेन्द्र इन्सां ने बताया कि जब यह मंदबुद्धि मिला तो इसकी हालत दयनीय थी। भूखे पेट होने के कारण कुछ बोल नहीं पा रहा था। तन पर कपड़े भी नहीं थे। ऐसे में सबसे पहले इसकी सार-संभाल की गई और फिर परिजनों के बारे में पूछताछ। जिस पर मंदबुद्धि ने एक मोबाइल नंबर बताया। उस नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि मंदबद्धि श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो अपने भाई प्रवीन कुमार के साथ गत माह पानीपत में आया था। जहां से ये लापता हो गया। ब्लॉक के जिम्मेवारों ने जांच-पड़ताल के बाद मंदबुद्धि को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया।
वहीं श्रवण कुमार के मिलने पर प्रवीन ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का तहदिल से आभार जताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।