पावन अवतार माह की खुशी में झूमी साध-संगत

Spiritual
Spiritual: ...जब पूज्य गुरु जी ने सेवादार के भ्रम को किया दूर

रायकोट(सच कहूँ/शमशेर सिंह)। बरनाला-रायकोट रोड पर स्थित नामचर्चा में आज ब्लॉक रायकोट की साध-संगत द्वारा पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। पावन अवतार माह की खुशी में नामचर्चा पंडाल को रंग-बिरंगी झंडियों से सजाया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास बब्बू इन्सां पवित्र नारा लगाकर की। नामचर्चा में ब्लॉक के बहुत से गांवों की साध-संगत ने शिरकत की और गुरूयश गाया। कवीराजों ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रन्थों में से शब्द बोले।

नामचर्चा में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Ram Rahim) द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 142 कार्यों के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा 7 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया। जिसमें बादाम, काजू, सोयाबीन, चना दाल, मूंग दाल, सेब, जरूरी दवाईयां और अन्य कई वस्तुएं शामिल थी। नामचर्चा दौरान बब्बू इन्सां ने मानवता भलाई के कार्यों को और तेजी से करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके गांवों शहरों के भंगीदास, सुजान बहनें, ब्लॉक कमेटी मैंबर और साध-संगत मौजूद थी।