कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। Cleanliness Campaign: बूंदी रोड पर मुख्य नहर केशोराय पाटन की सड़क पर काफी समय से नहर की मरम्मत के बाद मलवा पड़ा हुआ था। इस मलवे के चलते अनेक बार आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा था। इस समस्या को डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने गंभीरता से लिया और पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन वचनों पर अमल करते हुए दर्जनों सेवादारों ने मिलकर पूरे मलवे को ट्रैक्टर ट्रोली से भर भरकर उठाया और सड़क को समतल किया। Kota News
यह भी पढ़ें:– डुंडूखेड़ा में धूमधाम से आयोजित हुई कैराना ब्लॉक की नामचर्चा