ब्लाक कैथल, ढांड, पुंडरी, राजौंद और हरिगढ़ किंगन की साध संगत ने प्याऊ लगा बुझाई राहगीरों की प्यास | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: पूरे प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ रही है। तापमान 47 डिग्री जा चूका है। इस गर्मी के मौसम में हर कोई प्यास से व्याकुल नजर आता है। रोड पर चलते हुए तो पल भर में राहगीरों के होंठ सुख जाते है। ऐसे में मानवता के पुजारी डेरा श्रद्धालु जगह जगह राहगीरों के लिए ठंडे पानी की प्याऊ लगाकर प्यास बुझा रहे है। इसी कड़ी में ब्लाक कैथल के सेवादारो ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व् मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी राम ए खुशबू आश्रम कैथल के सामने, ब्लाक हरिगढ़ किंगन के सेवादारो ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र
चीका-पिहोवा मेन हाईवे पर और ब्लाक ढांड की साध संगत ने ढांड मुख्य बस स्टैंड पर, ब्लॉक पुंडरी की साध संगत ने कैथल करनाल रोड पर, ब्लॉक राजौंद की साध संगत ने कैथल रोड पर स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक ठण्डे व मीठे पानी की व्यवस्था की। कैथल जिले के सभी ब्लॉकों में साध संगत ने तपती गर्मी से राहगीरों को राहत देने के लिए सुबह अरदास लगाकर शीतल जल की प्याऊ की शुरुआत की। डेरा अनुयाई जगह जगह लोगों को लू, और गर्मी से राहत पहुँचाने के लिए शीतल जल की प्याऊ लगाकर सेवा करने में जुटे हुए है। Kaithal News
इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर भाई बहनो ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा हमेशा ही मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहता है और मौसम के मुताबिक समाज भलाई को लेकर जनहित की सेवा में हमेशा लगा रहता है। पूज्य गुरु जी के वचन है कि गर्मी के इस मौसम में किसी प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई हो नहीं सकता। इसी के तहत ही गर्मी के इस मौसम में आमजन के लिए कैथल जिले के विभिन्न ब्लाको में ये मीठे व ठंडे पानी की छबील लगाई है, ताकि राहगीरों को प्यास से राहत मिल सके। Kaithal News
इस सेवा कार्य में सभी ब्लॉक में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के भाई-बहने, 15 मेम्बर, प्रेमी सेवक, प्रेमी समितिया सभी का का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। सेवादारो ने कहा कि आगे भी मौसम के अनुसार ये सेवा चलती रहेगी।
यह भी पढ़ें:– हल्की बूंदाबांदी से लोगों को मिली गर्मी से राहत