जगराओं( सच कहूँ/जसवंत राय)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते उनके द्वारा चलाए जा रहे ट्रर्यू ब्लड पंप के नाम से जाने जाते डेरा श्रद्धालुओं (Dera devotees) द्वारा जरूरतमंद मरीजों के लिए अस्पतालोंं में जाकर 8 यूनिट रक्तदान कर इन्सानियत का फर्ज निभाते हुए कई कीमती जिंदगीयां बचाई गई। जानकारी देते हुए ब्लॉक जगराओं के खूनदान समिती के जिम्मेवार सुखदेव सिंह इन्सां और शहरी भंगीदास संजीव इन्सां ने बताया कि अस्पतालों में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित दाखिल मरीजों के लिए डेरा श्रद्धालुओं द्वारा अस्पताल में जाकर खूनदान करते हुए इन्सानियत का फर्ज निभाया गया और कई कीमती जानें बचाई गई।
परिवारिक सदस्यों ने पूज्य गुरू जी और सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद किया
जिम्मेवारों ने बताया कि चरनजीत कौर पत्नी भीम सिंह निवासी मलसीहां भाईके जो कि डिलीवरी केस के चलते जगराओं के सिविल अस्पताल में दाखिल को गुरमेल इन्सां और गुरप्रीत इन्सां बारदेके, दलजीत इन्सां गालिब कलां, लखवीर इन्सां मलसीहां भाईके और 15 मैंबर जगदीश चन्द इन्सां ने रक्तदान किया। इसी तरह जगराओं के सिविल अस्पताल में दाखिल सीता देवी पत्नी राज कुमार को अनमोल इन्सां ने धर्मकोट से आकर अपना कीमती एबी पॉजिटिव रक्तदान किया, इसी तरह कमलजीत कौर को सीमा देव इन्सां और कमलजीत सिंह इन्सां ने सिविल अस्पताल जाकर खूनदान किया है। डेरा श्रद्धालुओं ने 8 यूनिट रक्तदान करते हुए कीमती जिंदगीयां बचाई। जिस पर अस्पताल के डॉक्टरों, मरीजों और उनके परिवारिक सदस्यों ने पूज्य गुरू जी और सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।