सैनेटाईजर के साथ साथ रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचा रहे डेरा श्रद्धालु

Dera-Followers

सराहनीय। शहर के बाद गांवों को भी किया जा रहा सैनेटाईजर

फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार की ओर से लोगों को इस भयानक वायरस से बचाने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। (Dera followers) कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु भी कई दिनों से जुटे हुए हैं और फिरोजपुर को कोरोना वायरस मुक्त रखने के लिए हर रोज सैंकड़ों लीटर सैनेटाईजर का छिड़काव अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहे हैं। फिरोजपुर शहर के काफी इलाकों में सैनेटाईजर का छिड़काव करने के बाद में अब गांवों का मोर्चा भी संभाला जा रहा है।

सोमवार को फिरोजपुर शहर के कुछ क्षेत्र निकालने बाद में गांव बारे के, बहादुर वाला आदि गांवों में सैनेटाईजर का छिड़काव किया गया। परंतु गांवों में गुजरने से पहले सिविल अस्पताल में सैनेटाईज करते हस्पताल में दाखिल एक परिवार के मरीज को खून की जरूरत पड़ी तो तुरंत डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते रक्तदान किया। फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल एक बुजुर्ग महिला शामो बाई निवासी पीर इसमायल खान, जिस में 4 ग्राम ही खून रह गया था, जिस का पता चलने पर सैनेटाईजर कर रही टीम के मैंबर सूरज इन्सां की ओर से तुरंत उक्त बुजुर्ग के लिए रक्तदान करने का फैसला किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।