डेरा श्रद्धालुओं ने किया रानियां शहर को सैनिटाइज

Sanitize Rania City

रानियां(सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा)। देश में आपदा की घड़ी में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार हमेशा आगे रहते है और अब वेश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में भी सेवादार पहली पंक्ति में खड़े होकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को ब्लॉक रानियां चामल की शााह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के 50 सेवादारों ने ट्रैक्टरों पर लगी स्प्रे वाली मशीनों द्वारा शहर के वार्डों और गलियों को सेनीटाइज किया। इस कार्य का शुभारंभ रानियां के तहसीलदार जितेंद्र कुमार व पूर्व विधायक रामचंद कंबोज ने किया।

तहसीलदार व पूर्व विधायक ने डेरा अनुयायियों के इस कार्य की काफी सराहना की। वहीं ब्लॉक के जिम्मेवारों ने बताया कि उनका यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उन्हें नगर पालिका रानियां व पुलिस प्रशाासन का पूरा सहयोग मिला है। इस सेवाकार्य में लगे सभी सेवादारों ने सामाजिक दूरी व मुंह पर मास्क लगाकर नगर को सेनिटाईजर किया। कोरोना जैसी महामारी को दूर करने के लिए सेवादारा द्वारा किए इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशांसा की जा रही है। अवसर पर मुंशीराम इन्सां, राजकुमार इन्सां, मोनाराम इन्सां, जयदयाल इन्सां, नरेश कुमार इन्सां, नरेश कुमार व समाजसेवी अश्विनी मिढ़ा सहित सेवादार उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।