डेरा श्रद्धालु बोले, सच्चाई का सूरज एक दिन जरुर निकलेगा

MSG
ब्लॉक हिसार की समूह साध-संगत ने कहा, पूज्य गुरु जी पर हमारा विश्वास अटूट था, है और हमेशा रहेगा

हिसार (सच कहूँ/सरदाना)। मैं 1980 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। सतगुरु जी ने हमारे ऊपर इतने उपकार किए हैं कि जिनका देन नहीं दे सकते। उन्होंने न सिर्फ हमारी बुराइयां छुड़वाई बल्कि हमारे जीवन में खुशियों की बहारें ला दी। पूज्य गुरु जी पर मुझे पूरा अटूट, दृढ़ विश्वास है और मेरी अंतिम सांस तक ऐसे ही कायम रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हाईकोर्ट में सत्य जरुर जीतेगा।
-ईश कुमार खुराना, हिसार।

मैं 1989 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। मैं जब से डेरा सच्चा सौदा दरबार से जुड़ा हूँ तब से मेरा परिवार खुशियों से महक रहा है। ये पूज्य गुरु जी की रहमत का ही कमाल है। जिस सतगुरु ने पग-पग पर हमारी संभाल की है, उनके उपकारों का बदला हम जन्मों-जन्मों में भी नहीं दे सकते। हमें अपने मुर्शिद-कामिल पर 100 प्रतिशत पूरा पक्का विश्वास है। मुझे पूरा यकीन है कि हाईकोर्ट में सच्चाई की जीत होगी।
-वजीर सिंह, पूर्व तहसीलदार, हिसार।

मैं 1991 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। निचली अदालत के निर्णय से हमें बड़ा दु:ख हुआ है। लेकिन यह सच है कि सच्चाई को कुछ समय तक दबाया जा सकता है। मगर सच्चाई को हराया नहीं जा सकता। एक न एक दिन सच्चाई जरुर सबके सामने आएगी और उसकी जीत होगी। हम आगे भी यूं ही डेरा सच्चा सौदा की सोच पर ठोक कर पहरा देते रहेंगे। क्योंकि हमारा पूज्य गुरु जी के प्रति अटूट विश्वास है।
-जगदीश बवेजा, हिसार।

मैं 1980 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी हुई हूँ। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा मानवता का भला करना ही सिखाया है। आज 6 करोड़ से अधिक साध-संगत पूज्य गुरु जी के सिखाए मार्ग पर चलते हुए रक्तदान, शरीरदान, नेत्रदान, जरुरतमंदों को राशन देना, गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करना सहित 135 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। साध-संगत आगे भी इन कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती रहेगी।
-सुनीता छाबड़ा, हिसार।

मैं काफी समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी हुई हूँ। सारी दुनिया गलत हो सकती है, लेकिन हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कभी गलत नहीं हो सकते। जिन्होंने सारी दुनिया को नशों से मुक्त करने का बीड़ा उठा रखा हो, सारी धरती को कंचन जैसी साफ-सुथरी बनाने की ठान रखी हो, जिनका जन्म ही मानवता भलाई के लिए हुआ हो। वो कैसे कोई गुनाह कर सकते हंै। सारी साध-संगत पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलती है और चलती ही रहेगी।
-आशा चोपड़ा, हिसार।

मैं 1991 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। हमारा पहले भी डेरा सच्चा सौदा और पूज्य गुरु जी पर दृढ़ विश्वास था, है और हमेशा रहेगा भी। लोग साजिश करके एक बार तो सच्चाई को छुपा सकते हंै। लेकिन उसे सदा के लिए छुपा कर नहीं रखा जा सकता। पूज्य गुरु जी जल्द ही पाक-साफ होकर हम सबके बीच आएंगे और मानवता का उपकार करेंगे।
-पवन मिढ़ा, हिसार।

सीबीआई अदालत की ओर से जो पूज्य गुरु जी के खिलाफ फैसले सुनाए जा रहे हैं। उसमें डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं को कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि हमें पूर्ण विश्वास है कि सच्चाई का सूरज एक दिन जरूर निकलेगा। हमें पूज्य गुरु जी ने हमेशा ही मानवता भलाई के कार्यों की शिक्षा दी है जो हम अभी तक करते चले आ रहे हैं।
-राज कुमार तनेजा, हिसार।

हम पूज्य गुरु संत डॉ. एमएसजी की पावन प्रेरणाओं से ही मानवता भलाई कार्यों में हमेशा हिस्सा लेते आ रहे हैं, जिससे समाज में हमारी एक अलग पहचान बनी है। पूज्य गुरु जी ने कभी किसी का बुरा नही चाहा, उनका हर कदम हमेशा सृष्टि के भले के लिए ही उठता आया है। वह बिल्कुल पाक-साफ हैं, इसमें कोई दोहराय नहीं। हमें अपने सतगुरु पर पूरा भरोसा है। वह एक दिन जरूर सबके सामने चमकते सूरज की तरह हमारे बीच देह रूप में आएंगे।
-भंगीदास रामस्वरूप इन्सां, जोन नंबर 9, ब्लॉक अबोहर

हम डेरा सच्चा सौदा के साथ तीन पीढ़ियों से जुड़े हुए हैैं। बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी से सन् 1959 से नामदान लिया। डेरा सच्चा सौदा के प्रत्येक मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेते आ रहे हैं। हमें अपने सतगुरू पर दृढ़ विश्वास है। उन्होंने सृष्टि के भले के लिए बहुत बड़े उपकार किये हैं। आगे भी उनको समाज की बहुत आवश्यकता है। नशाखोरी, सामाजिक बुराइयों को हमेशा उन्होंने जड़ से मिटाने की कोशिश की है। हमारी यही अरदास है कि वह जल्द हमारे बीच देह रुप में आएं।
-25 मैंबर सुखमंदर सिंह इन्सां, ब्लॉक अबोहर

हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप के बैनर के नीचे पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने महासफाई अभियान से स्वच्छता की लहर चलाकर लोगों को जीने का ढंग सिखाया। उन्होंने ऐसे-ऐसे कार्य किये जोकि सरकारों के काम होते पर उन्होंने संत होते हुए समाज के भले के लिए सोचा ओर अति जरूरतमन्द परिवारों की मदद करने का पाठ साध-संगत को पढ़ाया। कोरोना काल में भी उन्हीं की प्रेरणा से हम सभी ने मानवीय फर्ज अदा किए। भूखों तक भोजन पहुँचाया। ऐसी शिक्षा देने वाले संत-महापुरुष की इस जगत को बहुत बड़ी जरूरत है। हमें पूज्य गुरु जी पर पूर्ण दृढ़ विश्वास है। वो हमारे बीच अवश्य लौटेंगे।
– 15 मैंबर, राज सचदेवा इन्सां, ब्लॉक अबोहर

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।