जाखल(सच कहूँ/तरसेम सिंह)। ब्लॉक जाखल के गांव चांदपुरा में श्मशान घाट के समीप गंदे पानी की निकासी के लिये बने तालाब में एक गाय तालाब की दलदल में फंस गई। जैसे ही इस बात का पता गांव के डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों को चला तो वह तुरंत ही वहां मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आॅप्रेशन शुरू कर दिया। इस सेवा कार्य में उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आए। डेरा प्रेमियों ने अपनी जान पर खेलते हुए गाय को दलदल की कीचड़ से बाहर निकाला। डेरा प्रेमी कश्मीर सिंह इन्सां ने बताया बुधवार सुबह एक बेसहारा गाय तालाब के कीचड़ में फंस गई थी। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों सहित गांव के अन्य सेवादारों ने गाय को तुरंत बाहर निकाला। इस सेवा कार्य में जगतार सिंह इन्सां, मनप्रीत सिंह इन्सां, खबरदार, लक्ष्मण इत्यादि ने दलदल से गाय को निकालने में सेवा निभाई। इस नेक कार्य को देखकर ग्रामीणों ने डेरा अनुयायियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें – कुश्ती दंगल। अनुज सांभली व गोगी मखाला ने जीती 21 हजार की नकद राशि
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।