मानवता की सेवा में अहम रोल निभा रहे है डेरा प्रेमी-डीएसपी

Service of Humanity

टोहाना में डेरा प्रेमियों ने बांटे 15 हजार मास्क

टोहाना (सुरेनद्र गिल)। टोहाना में डेरा प्रेमियों ने 15 हजार मास्क बांटे। टोहाना मेंडेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ने टोहाना शहर में सुबह मंडी में सोसल डिसटेंस का ध्यान रखते हुए सुबह विनती का भजन बोलकर मास्क बांटने की शुरूआत की। शहर के विभिन्न चौंक चौराहोंड़ों की संख्या में डेरा प्रेमी सेवादारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अलग अलग टीमें बनाकर मास्क वितरण किया। जानकारी देते हुए रामपाल इन्सां, नरेन्द्र इन्सां व डॉ. दलशेर ने बताया सुबह सब्जी मंडी से शुरुआत करते पूरे शहर में पूरा दिन मास्क बांटे गए। वहीं सुबह मौके पर पहुंचे डीएसपी उमेद्व सिहं ने कि डेरा सच्चा सौदा की टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है।

हाथों से बनाए गए मास्क कोरोना वायरस से बचाने में ज्यादा कारगर

सैनिटाइजेशन का कार्य,अति जरूरतमंद परिवारों तक खाना पहुंचाने की सेवा, करोना से बचने के लिए जागरूक करने का कार्य यह सभी कार्य डेरा प्रेमी बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं और मानवता की सेवा में अहम रोल निभा रहे है। इस मौके पर पहुंचे डेरा सच्चा सौदा से 45 मेंबर रामपाल सैनी इंसा ने बताया कि थाना क्षेत्र में मास्क वितरण का कार्य लगातार जारी रहेगा। एक लाख से ज्यादा मास्क बनाने के लिए मैटेरियल मंगवाया जा चुका है। उन्होने बताया कि जैसा कि सरकार की तरफ से निर्देश है कि हाथों से बनाए गए मास्क कोरोना वायरस से बचाने में ज्यादा कारगर हैं।

पूरे भारतवर्ष में डेरा सच्चा सौदा के लाखों सेवादार करोना के खिलाफ महायुद्ध में सेवा कार्य लगातार दिन-रात कर रहे हैं। इस मौके पर शहर टोहाना में विभिन्न स्थानों पर चौक चौराहों पर बनाए गए सेंटरों पर ब्लॉक भंगी दास प्रेमी नरेंद्र इन्सां, जिम्मेवार रमेश सैनी इंसा, संजय अग्रवाल इंसा ,राम प्रसाद जमालपुर,मांगे राम इंसा, सुनील सेठी इंसा, सिमर इंसा,मास्टर लक्ष्मी नारायण,जितेंद्र,संजय डफी इंसा, लखमी इंसा, रजत आदि ने सेवा कार्य में भाग लिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।