लंदन (सच कहूँ न्यूज)। London: रूहानियत के सच्चे रहबर पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा मानवता भलाई के 167 कार्य उत्साह के साथ किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध-संगत द्वारा पवित्र एमएसजी सेवा भंडारा महीने को समर्पित पर्यावरण की शुद्धता के लिए मिलफील्डज पार्क, लंदन में 500 पौधे लगाए गए। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के 42 सेवादारों ने मूल नागरिकों के साथ मिलकर सेवा कार्यों में हिस्सा लिया। मूल नागरिकों ने सेवादारों के सेवा प्रति जज्बे की भरपूर सराहना की। Tree Plantation
यह भी पढ़ें:– जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू