कुलदीप सिंह बिकी ने किया 78वीं रक्तदान
श्री मुक्तसर साहब(सच कहूँ/सुरेश गर्ग )। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए पंजाब सरकार ने 22 मार्च से कर्फ्यू लगा रखा है, वहीं दूसरी तरफ डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के नौजवान उसी दिन से बिना किसी के डर निस्वार्थ अपने भावना से सेवा कर अपना फर्ज निभा रहे हैं। इस मौके कुलदीप सिंह बिकी इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फे यर फोर्स विंग के सेवादार शहर में 22 मार्च से लोक भलाई कर कार्य कर रहे हैं। शनिवार को सरकारी अस्पताल श्री मुक्तसर साहब के ब्लड बैंक में रक्त खत्म हो गया था।
ब्लड बैंक के प्रबंधक ने उनके साथ संपर्क किया तो सरकारी अस्पताल में जाकर प्रेमी कुलदीप सिंह बिकी इन्सां, गुरप्रीत सिंह इन्सां, गुरदास सिंह इन्सां, सुरिन्दर इन्सां, अमरजीत सिंह इन्सां, सत्तपाल इन्सां, बब्बू इन्सां और गौरव इन्सां ने 8 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके सरकारी अस्पताल की तरफ से उनको प्रशंसा पत्र व मैडल भी दिए गए और डेरा सच्चा सौदा का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि कुलदीप सिंह बिकी 35 वर्ष की उम्र में 78 बार रक्तदान कर चुका है। उसने बताया कि उसे यह प्रेरणा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी से मिली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।