पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं का कमाल, जिन्होंने साध-संगत को मानवता की राह दिखाई
जोन नंबर 1 की साध-संगत ने 204 लोगों को बांटे गर्म वस्त्र
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Welfare Works: ब्लॉक मलोट के ब्लॉक जोन नंबर 1 की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यों में एक और कदम बढ़ाते हुए ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद की। इस सेवा के तहत भट्ठों पर रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को 204 गर्म कपड़े वितरित किए गए। Malout News
जानकारी देते हुए 85 सदस्य पंजाब किरण इन्सां, जोन 1 के प्रेमी सेवक मक्खन इन्सां ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए क्लॉथ बैंक में से भट्ठों पर रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र दिए। इसमें 25 हुडियां, 11 स्वेटशर्ट, 55 जोड़ी जेंट्स सॉक्स, 36 टोपियां, 4 ब्लेजर, 30 लेगिंग्स, 12 टी-शर्ट, 27 टोप, और 4 इनर सूट जरूरतमंद परिवारों को दिए गए। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं के तहत साध-संगत ने किया। इस सेवा कार्य में जोन नंबर 1 की प्रेमी समिति के सेवादार विजय मित्तल इन्सां, मोहित इन्सां (भोला), बहनें निर्मला इन्सां, सीमा इन्सां,
अनिता इन्सां, सुमन इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां, रिया इन्सां के अलावा सेवादार बहनें प्रीत इन्सां, मुस्कान इन्सां, सीमा बजाज इन्सां, सीमा ढींगरा इन्सां, सोनम इन्सा, सुषमा इन्सां, हरजीत इन्सां, आशा इन्सां, उषा इन्सां, पुनीत इन्सां, पिंकी इन्सां, पिंकी सचदेवा इन्सां, प्रवीण बावा इन्सां, पुष्पा इन्सां, राज इन्सां, राधा इन्सां, मंजीत इन्सां, मधु इन्सां, प्रेम इन्सां, बलदीश जाखू इन्सां, गियानो इन्सां, सुनीता जग्गा इन्सां, सुनीता इन्सां, रजनी इन्सां, कृष्णा बंसल व पूनम इन्सां आदि मौजूद थे। Malout News
साध-संगत की खूब सराहना की | Malout News
85 मेंबर पंजाब राहुल इन्सां, रिंकू इन्सां, बलविंदर सिंह इन्सां, बलराज सिंह इन्सां, सतीश हांडा इन्सां, 85 मैंबर पंजाब बहनें किरण इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, सतवंत इन्सां और ममता इन्सां ने इस सेवा कार्य के लिए साध-संगत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं की उत्कृष्टता को दर्शाता है, जो साध-संगत को मानवता के मार्ग पर अग्रसर कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:– Malaysia: मलेशिया की साध संगत ने मनाया असहाय बच्चों का जन्मदिन