उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Uklana News: गांव नंगथला निवासी इंदरजीत रानू और उनका परिवार सड़क हादसे में घायल हो गया था। गौरतलब है की 27 जून को वह अपनी माता का प्लास्टर खुलवाने जा रहा था और इसी दौरान रास्ते में वह और उसकी पत्नी, माता पिता सभी घायल हो गए । इंदरजीत रानू को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है और उसको निजी हस्पताल भर्ती किया गया है। इंदरजीत रानू के इलाज में गांव नंगथला के शहीद भगत सिंह ग्राम सेवा समिति के पूर्व प्रधान राजेंद्र गोदारा ने बताया की इंदरजीत के इलाज में करीब पांच से छह लाख रूपये ख़र्च आएगा। Hisar News
प्रेमी सेवक सुमित इंसान नंगथला ने बताया की पूरे परिवार की जिम्मेवारी इंदरजीत के कन्धों पर थी और घायल होने के कारण इंदरजीत का परिवार इतनी धनराशि खर्च करने में असमर्थ है। गांव नंगथला की साध – संगत को जब इंदरजीत रानू के घायल होने की सूचना मिली तो गांव की साध – संगत ने मिलकर 11000 रूपये की राशि देकर आर्थिक रूप से मदद की। वहीं इंदरजीत के इलाज के लिए गांव की अन्य समाजिक संस्थाए भी सहयोग कर रही है। इंदरजीत के परिवार ने गांव की साध-संगत का कोटि-कोटि बार धन्यवाद किया। Hisar News
यह भी पढ़ें:– PM Modi in Lok Sabha: हिंदुओं को हिंसा फैलाने वाला बताना गहरी साजिश : पीएम